Sat. Apr 20th, 2024
    शेयर बाजार share market in hindi

    मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 191.94 अंकों की गिरावट के साथ 37,597.19 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 60.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,299.10 पर कारोबार करते देखे गए।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.22 अंकों की गिरावट के साथ 37,747.91 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.05 अंकों की कमजोरी के साथ 11,322.40 पर खुला।

    सेंसेक्स 230 अंक नीचे

    प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 230.22 अंकों की गिरावट के साथ 37,558.91 पर और निफ्टी 57.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,301.80 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.22 अंकों की गिरावट के साथ 37,747.91 पर खुला और 230.22 अंकों या 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 37,558.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,780.46 के ऊपरी और 37,405.40 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – रिलायंस (3.41 फीसदी), कोल इंडिया (2.53 फीसदी), भारती एयरटेल (2.49 फीसदी), एनटीपीसी (2.33 फीसदी) और एशियन पेंट (2.29 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 27.76 अंकों की गिरावट के साथ 14,355.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 53.01 अंकों की गिरावट के साथ 14,076.33 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,322.40 पर खुला और 57.65 अंकों या 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 11,301.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,357.60 के ऊपरी और 11,255.05 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.30 फीसदी), रियल्टी (0.27 फीसदी ) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – ऊर्जा (2.63 फीसदी), धातु (1.49 फीसदी), दूर संचार (1.30 फीसदी), बिजली (1.24 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.11 फीसदी)।

    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,295 शेयरों में तेजी और 1,536 में गिरावट रही।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *