Sat. Apr 20th, 2024
    जियो सुपर कैश बैक आॅफर

    रिलायंस जियो ने एक नए ‘सरप्राइज कैशबैक ऑफर’ की घोषणा की है, जिसकी अवधि 26 दिसंबर से 15 जनवरी 2018 तक है। इस नए प्लान के तहत 399 रूपए के रिचार्ज पर 3300 रूपए का कैशबैक दिया जा रहा है। यह ‘सरप्राइज कैशबैक ऑफर’ 15 जनवरी 2018 से पहले ही रिचार्ज कराने पर ही प्रभावी होगा।

    ‘सरप्राइज कैशबैक ऑफर’-

    जियो वेबसाइट के मुताबिक, इस सरप्राइज कैशबैक आॅफर के तहत 400 रूपए का माय जियो कैशबैक वाउचर, 300 रूपए का तत्काल कैशबैक वाउचर वॉलेट से तथा ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए 2600 रूपए का डिस्काउंट वाउचर्स दिए जा रहे हैं।
    सरप्राइज कैशबैक आॅफर की सभी शर्तें रिलायंस जियो के “ट्रिपल कैशबैक ऑफर” के समान ही हैं, जिसकी घोषणा नवंबर में की गई थी।

    ऐसे मिलेगा 400 रूपए का कैशबैक वाउचर

    जियो के सरप्राइज कैशबैक आॅफर के तहत 399 रूपए का रिचार्ज कराने पर 400 रूपए का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा, जिसमें कंपनी 50 रूपए के कुल 8 वाउचर देगी। इन वाउचर्स को केवल माई जियो एप के जरिए रिचार्ज कराने के बाद ही प्राप्त किया जा सकता है।

    300 रूपए का तत्काल कैशबैक

    कंपनी ने तत्काल कैशबैक देने के लिए कई ई वॉलेट के साथ भी भागीदारी की है, जिनमें अमेजन पे, पेटीएम, फोनपे, मोबीक्विक, ऐक्सिस पे, फ्री चार्ज का नाम शामिल है। हांलाकि प्रत्येक ई-वॉलेट 300 रूपए कैशबैक नहीं दे रहा है। जैसे अमेजन पे के जरिए नए और मौजूदा यूजर्स दोनों ही 100 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, जबकि पेटीएम पर नए यूजर्स को 50 रूपए का कैशबैक मिलेगा और मौजूदा यूजर्स को 30 रूपए कैशबैक मिलेंगे।

    वहीं फोनपे से नए यूजर्स को 75 रूपए तथा मौजूदा यूजर्स को 30 रूपए मिलेंगे। एक्सिस पे के ​जरिए नए तथा मौजूदा यूजर्स को केवल 30 रूपए ही मिलेंगे। फ्री चार्ज के जरिए नए यूजर्स 50 रूपए तथा मौजूदा यूजर्स 30 रूपए कैशबैक के रूप में प्राप्त करेंगे। मोबीक्विक नए और मौजूदा यूजर्स को 300 रूपए का सुपरकैश दे रही है। हांलाकि रिचार्ज कराते समय यूजर्स को जियोगिफ्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा।

    ई-कॉमर्स साझेदारोंं के वाउचर

    जियो ने ई कॉमर्स कंपनियों जूमकार, आयो रूम, यात्रा, पेटीएम मॉल, ​गॉफर्स और बिगबास्केट के साथ भी साझेदारी की है। लेकिन ग्राहक केवल 399 रूपए के जियो रिचार्ज कराने के ही बाद ही इन ई कॉमर्स साझेदारोंं से वाउचर प्राप्त कर सकेंगे।

    • जूमकार मामले में यूजर्स को 1000 रूपए पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी
    • आयो रूम के जरिए होटल बुकिंग पर 30 फीसदी की छूट वाउचर, 50 फीसदी मनी कैशबैक यानि 1500 रूपए तक मिलेंगे।
    • पेटीएम मॉल पर कस्टमर्स को 10,000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 2000 रूपए तक का 100% कैशबैक वाउचर मिलेगा।
    • जिओ ने बिग बॉस्केट के साथ भी भागीदारी की है, अत: बिग बॉस्केट के जरिए 600 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 20 फीसदी तक छूट मिलेगी।
    • ग्रॉफ़र्स मामले में 1500 रुपए के ऑर्डर पर 300 रुपए का कैशबैक फ्लैट वाउचर मिलेगा।
    • यात्रा कस्टमर्स को राउंडट्रिप पर 1,000 रुपए तथा घरेलू उड़ान टिकट पर 500 रुपए की छूट दे रही है। 31 मार्च 2018 तक इन वाउचर्स का लाभ उठाया जा सकता है।

    गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने नए साल के लिए 199 रूपए और 299 की दो मंथली प्लान की पेशकश की है। इन रिचार्ज प्लान के जरिए आप को 2 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के बावजूद ​जियो अपने ग्राहकों को और ज्यादा लुभाने के लिए कैशबैक आॅफर दे रही है।

    आप को बता दें कि इस महीने की शुरूआत में जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2018 स्कीम के तहत 199 रूपए तथा 299 रूपए के प्रीपेड रिचार्ज आफर पर क्रमश: प्रतिदिन 1.2 जीबी तथा 2 जीबी डेटा रोजना देने की पेशकश की है।