Thu. Apr 25th, 2024
    BIHAR MAHAGATHBANDHAN

    राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव में घुटनों के बल गिरेगा और उसे एक भी सीट नसीब नहीं होगा।

    यादव के अलावा, रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और कांग्रेस नेता नरेंद्र कुमार ने भी एनडीए पर तीखा हमला किया।

    महागठबंधन में सबसे बड़े दल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए से रालोसपा के बाहर निकलने के बाद एनडीए में खलबली मच गई है। इसलिए बाकी पार्टियों को एनडीए में रोकने के लिए जल्दीबाजी में सीटों का बंटवारा किया गया।

    10 दिसंबर को रालोसपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए एनडीए से अलग हो गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि एनडीए में उनका अपमान किया गया है। मंत्रिमंडल में शामिल होने के बावजूद नरेंद्र मोदी ने उन्हें मिलने के लिए वक़्त नहीं दिया। कुशवाहा ने कहा नरेंद्र मोदी ने खुद को नीतीश कुमार के आगे समर्पित कर दिया है।

    रविवार को नई दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में, भाजपा प्रमुख अमित शाह, जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने घोषणा की थी कि भाजपा और जद (यू) 17 -17 लोकसभा सीटों पसर चुनाव लड़ेंगे जबकि लोजपा को 6 सीटों पर लड़ेगी। इसके अतिरिक्त रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जाएगा।

    2014 में भाजपा ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार वो सिर्फ 17 सीटों पर लड़ेगी जबकि जेडीयू ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन वो इस बार भाजपा के बराबर 17 सीटों पर लड़ेगी।

    इसी बीच महागठबंधन में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का भी प्रवेश हो गया। महागठबंधन में प्रवेश करते हुए सहनी ने बताया कि भाजपा और एनडीए सरकार ने मल्लाह और निषादों के लिए कुछ नहीं किया है। अब हम सब मिलकर उन्हें सत्ता से हटायेंगे।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *