Sat. Apr 20th, 2024
    कांग्रेस, राहुल गाँधी, हिमाचल प्रदेश

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर है। राहुल गाँधी हिमाचल प्रदेश के चम्बा, नगरोटा और नाहन में तीन बड़ी रैलियां करेंगे और साथ ही कई जनसभाएं भी करेंगे। राहुल गाँधी के साथ इन चुनावी रैलियों में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता राज बब्बर, कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद होंगे।

    हिमाचल प्रदेश में 9 नवम्बर को चुनाव होने है, इन चुनावों की परिणामो की घोषणा 18 दिसम्बर को होगी। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।

    राहुल ने ट्वीट कर किया हमला

    राहुल गाँधी ने अपनी हिमाचल प्रदेश की चुनावी रैली से पहले ट्वीटर पर महंगाई और बेरोज़गारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। राहुल गाँधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि ‘महंगी गैस महंगा राशन, बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो, वरना खली करो सिंहासन’। राहुल गाँधी ने इस ट्वीट के साथ एक न्यूज़ रिपोर्ट भी अटैच की जिसमे बताया गया है कि 16 महीनों में 19 बार एलपीजी सिलेंडरों की कीमत बढ़ी है। पेट्रोल की कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। जिससे घरो के रसोई पर असर पड़ा है।

    हार रहे है मोदी : अमरिंदर सिंह

    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैलियों को निशाना बनाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में होने वाली हार को देखकर घबरा गए है, इसीलिए प्रदेश के बार-बार चक्कर काट रहे है। कैप्टन ने आगे कहा कि एक दिन में पीएम हिमाचल प्रददेश में तीन से चार रैलियां कर रहे है। घबराहट से उन्होंने अपना सारा मंत्रिमंडल इस चुनाव में झोंक दिया है।

    शीला दीक्षित ने भी किया वार

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी मोदी सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर हमला बोला है। शीला दीक्षित ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल बड़ी-बड़ी बाते करते है। उनकी बातें सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाज़ी है, उनमे कोई हक़ीक़त नहीं है। शीला दीक्षित ने आगे कहा कि जनता ने जो भरोसा मोदी सरकार पर जताया था, वह इन तीन सालों में खो गया है।