Thu. Mar 28th, 2024
    हाइपरलूप ट्रेन

    अमेरिका के दिग्गज कारोबारी व इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ‘टेस्ला’ के मालिक एलन मस्क ने कल घोषणा की है कि वो भविष्य के यातायात के साधन ‘हाईपरलूप’ का टेस्ट 2 महीने के भीतर ही करेंगे।

    इसके लिए एलन ने बकायदा ट्वीट कर बताया है कि “पहली टनल लगभग तैयार है, यह 10 दिसंबर को चालू होगी।”

    यह हाइपरलूप से संबन्धित यह टेस्ट एलन मस्क की रॉकेट निर्माण कंपनी स्पेसएक्स में किया जाएगा। इसी के साथ ही मस्क द्वारा भविष्य को लेकर बनाई योजना के आगे बढने की पहल होगी।

    हालाँकि अभी इस बात पर संशय बना हुआ है कि क्या मस्क की हाइपरलूप ट्रेन 760 मील या 1,220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ पाएगी?

    ट्रायल के दौरान इसकी टॉप स्पीड 155 मील प्रति घण्टा रखे जाने की संभावना है। मस्क ने बताया है कि टेस्ट के साथ ही 10 दिसंबर की रात को आम लोगों के लिए यह यात्रा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।

    इसी के साथ ही मस्क की कंपनी एक और लूप का निर्माण कर रही है। यह लूप लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट से डोजर स्टेडियम तक बनाया गया है, इसके चलते बेसबाल दर्शकों को स्टेडियम पहुँचने में आसानी होगी।

    हाल ही में मास्क द्वारा एक भ्रामक ट्वीट किए जाने के बाद अमेरिकी नियामक ने उन्हे टेस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर कर दिया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *