Tue. Apr 23rd, 2024
    हसन रूहानी

    ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि “अगर वांशिगटन प्रतिबंधों को हटा देता है और साल 2015 की परमाणु संधि पर वापस आ जाता है तो अमेरिका के साथ तेहरान बातचीत के लिए तैयार है।” अमेरिका और अमेरिका के बीच परमाणु संधि को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है।

    प्रतिबंधो के हटने पर ही वार्ता संभव

    रिपोर्ट के अनुसार रविवार को रूहानी ने एक टीवी स्पीच में कहा कि “हम हमेशा बातचीत पर यकीन रखते हैं। अगर वे प्रतिबंधो को हटा देते हैं, आर्थिक दबाव को खत्म करते हैं और संधि पर वापस आते हैं तो हम अमेरिका के साथ आज ही वार्ता के लिए तैयार है।”

    अमेरिका ने बीते वर्ष ईरान और वैश्विक ताकतों के साथ हुई परमाणु संधि को खत्म कर दिया था और ईरान पर सभी प्रतिबंधो को वापस थोप दिया था। ईरान ने शनिवार को कहा कि वह किसी भी शर्त पर तेल का निर्यात जारी रखेगा।

    ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने अपने ब्रितानी समकक्षी जेरेमी हंट से शनिवार को टेलीफोन पर हुए वार्ता में कहा कि “किसी भी सूरत में ईरान तेल का निर्यात जारी रखेगा।” जरीफ ने कहा कि “ब्रिटेन को जल्द तेहरान का ग्रेस 1 तेल टैंकर को छोड़ देना चाहिए।”

    ब्रिटेन की रॉयल मरीन सेना ने गिब्राल्टर के क्षेत्र में सीरिया की तरफ जा रहे ईरान के बंदरगाह को जब्त कर लिया था। ब्रितानी सेना के मुताबिक, ईरानी जहाज में सीरिया को तेल निर्यात किया जा रहा रहा, जो सरासर यूरोपीय संघ के नियमों का उल्लंघन है।

    हंट ने जरीफ से कहा कि अगर तेहरान गारंटी दे कि वह जहाज सीरिया की तरफ नहीं जायेगा तो वह तेल टैंकर को जल्द रिहा कर देंगे। इसके प्रतिकार में ईरान की तीन नावो ने होर्मुज़ के बंदरगाह पर ब्रितानी जहाज को घेर लिया था और उसे हिरासत में लेने की कोशिश की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *