Fri. Mar 29th, 2024
    स्मृति मंधाना

    भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और स्पिन गेंदबाज पूनम यादव और राधा यादव ने नवीनतम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में गेंदबाज और बल्लेबाजो की लिस्ट में अपना स्थान बरकरार रखा है। स्मृति मंधाना 698 रैंटिंग अंक के साथ महिला बल्लेबाजो की रैंकिंग में तीसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रही है। उनकी टीम के साथी जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर ने भी अपना स्थान बरकरार रखा है और वह नंबर छह और नंबर नौ पर बने हुए। रोड्रिगेज के नाम 672 अंक है तो वही हरमनप्रीत कौर के नाम 647 अंक है।

    न्यूजीलैंड की सालामी बल्लेबाज सूजी बेट्स बल्लेबाजो की रैकिंग में 765 रैटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। इंग्लैंड की नाटाली स्काइवर ने एक पायदान की छलांग लगाकर 13वां स्थान हासिल किया है। उन्होने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 49, 10 और 11 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हे एक पायदान का फायदा हुआ है। टैमी ब्यूमोंट ने श्रीलंका टी-20 सीरीज के बाद 8 पायदान की छलांग लगाई है और वह अब 18वें स्थान पर आ गई है। एमी जोन्स इंग्लैंड की टीम से एक औऱ खिलाड़ी है जिन्हे रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह 25 पायदान की छलांग लगाकर इस समय 45वें स्थान पर है।

    महिला आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग की बात करे, तो पूनम यादव और राधा यादव ने रैंकिंग में अफना दूसरा और पांचवा स्थान बरकरार रखा है। पूनम के नाम 710 अंक है तो वही राधा के नाम 681 अंक है। इंग्लैंड की गेंदबाज लिंसी स्मिथ ने 98वें से सीधे 95वें स्थान पर छलांग लगाई है। केट क्रोस 71वें स्थान से सीधे 63वें स्थान पर आ गई है, वही ने लौरा मार्श 18 पायदानो की छलांग लगाकर 64वां स्थान हासिल किया है।

    ऑस्ट्रेलिया के मेगन शुट्ट ने गेंदबाजों की रैंकिंग में 796 अंक के साथ शीर्ष पर है। आलराउंडर रैंकिंग में वेस्टइंडीज की डिआंड्रा डॉटिन 424 अंको के साथ शीर्ष पर है तो वही उनके पीछे स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज) 387 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

    टी-20 टीम रैंकिंग में भारत की टीम तीसरे स्थान पर चल रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 144 अंको के साथ पहले स्थान पर है, उनके बाद 22 अंको से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *