Thu. Mar 28th, 2024
    सौरव गांगुली

    मैनचेस्टर, 10 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि उनकी टीम में ‘बहुत सारे जेंटलमैन’ थे जिसके कारण उनकी टीम मजबूत विपक्षी टीमों के खिलाफ स्लेजिंग नहीं कर पाती थी।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को यहां सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश से पड़ी बाधा के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर गांगुली ने कहा, “टीम के साथ बहुत कठिनाई थी क्योंकि उसमें बहुत सारे जेंटलमैन थे। अगर आप राहुल द्रविड़ से इसके लिए कहते तो वो वापस आकर कहते, नहीं-नहीं यह खेलने का सही तरीका नहीं है।”

    गांगुली ने कहा, “आप वी.वी.एस लक्ष्मण को स्लेज करने के लिए कहते तो वो कहते कि मैं बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं। सचिन को कहा जाता तो वह मिड-ऑन पर खड़े होकर मिड-विकेट के फील्डर की तरफ इशारा करके उसे स्टीव वॉ को स्लेज करने के लिए कहते, लेकिन खुद ऐसा नहीं करते।”

    इस दौरान गांगुली के साथ मौजूद लक्ष्मण उनकी बात पर ठहाका लगा रहे थे।

    उन्होंने कहा कि केवल हरभजन सिंह ही थे जो उनके निर्देश मानते थे। गांगुली ने कहा, “टीम में कई सारे मुद्दे थे। केवल सौरव गांगुली और हरभजन सिंह ने ही भारतीय झंडे को उठा रखा था। सरदारजी ने वो सब किया जो मैंने उनसे करने के लिए कहा।”

    गांगुली 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। इस दौरान भारत ने अपने घर पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती और आस्ट्रेलिया में एक सीरीज ड्रॉ भी कराई।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *