Thu. Mar 28th, 2024
    sonakshi sinha

    बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भले ही बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ से कदम रखा हो लेकिन इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया और अलग अलग जॉनर की फिल्में देकर दर्शको को प्रभावित किया।

    वह खुद को एक सहज कलाकार मानती हैं और कहती हैं कि सफलता के बावजूद भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहती हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्मो के उन पहलुओं की चिंता नहीं करती जो उनके नियंत्रण से बाहर हैं।

    sona

    पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा-“हर फिल्म मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं आशा करती हूँ, चाहती हूँ और प्रार्थना करती हूँ कि हर फिल्म अच्छा करे। ये दुर्भाग्य है कि पिछली कुछ फिल्मो ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन मैं उम्मीद नहीं खोती, मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहती हूँ।”

    “मैं फिल्मों को बहुत सहज-ज्ञान से चुनती हूँ। बॉक्स ऑफिस मेरे नियंत्रण में नहीं है, एक अभिनेता के रूप में मेरे प्रदर्शन और अभिनय पर मेरा नियंत्रण है। मैं उसकी चिंता नहीं करती जो मेरे नियंत्रण में नहीं है।”

    sonakshi

    “हर फिल्म जो मैंने की है, भले ही उन्होंने व्यावसायिक रूप से अच्छा किया हो या नहीं, मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं हमेशा उस अनुभव को संजोती रहूंगी।”

    अभिनेत्री आखिरी बार अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म ‘कलंक‘ में नज़र आई थी जिसमे उनके प्रदर्शन को बहुत सराहा गया लेकिन फिल्म दर्शको को प्रभावित करने से चूक गयी है।

    इन दिनों वह सलमान खान के साथ प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म ‘दबंग 3‘ की शूटिंग कर रही हैं। बड़े परदे पर वह जल्द जगन शक्ति निर्देशित फिल्म ‘मिशन मंगल‘ में विद्या बालन, तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, शर्मन जोशी, कृति कुल्हारी और नित्या मेनन के साथ दिखाई देंगी।

    rajjo

    mission mangal

    उन्होंने अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया‘ भी साइन कर ली है जिसमे उनके साथ अजय देवगन, संजय दत्त, परिणीती चोपड़ा, एमी विर्क और राणा दग्गुबती भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

    फिल्म पर बात करते हुए सोना ने कहा-“मैंने भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ भी साइन कर ली है। उम्मीद है कि जून में काम शुरू हो जाएगा। यह एक शानदार किरदार है।”

    उन्होंने बताया कि उन्हें अतीत में भी इसी कहानी पर एक फिल्म के लिए संपर्क किया गया था। उनके मुताबिक, “मुझे लगता है कि ये फिल्म करना मेरी किस्मत में लिखा था।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *