Thu. Apr 25th, 2024
    सेंसेक्स

    मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंकों की गिरावट के साथ 37,060.37 पर और निफ्टी 98.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.28 अंकों की गिरावट के साथ 37,298.73 पर खुला और 267.64 अंकों या 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 37,060.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,406.55 के ऊपरी स्तर और 37,022.52 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 177.45 अंकों की गिरावट के साथ 13,259.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,390.32 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.15 अंकों की तेजी के साथ 11,018.15 पर खुला और 98.30 अंकों या 0.89 फीसदी गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,034.20 के ऊपरी और 10,906.65 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से एक सेक्टर – सूचना प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) में तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – धातु (2.92 फीसदी), औद्योगिक (2.24 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.21 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.17 फीसदी) और तेल व गैस (1.90 फीसदी)।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *