Mon. May 13th, 2024

    सृजन घोटाले में सीबीआई अब सख्त होती नजर आ रही है। जी हां सृजन घोटालें में सीबीआई ने दो और नए मामले में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। यानि कि अब जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार तथा भागलपुर स्थित बड़ोदा बैंक के प्रबंधक मोहम्मद सरफ़राजउद्दीन, सृजन की प्रबंधक सरिता झा और कर्मचारी इन्दु गुप्ता इन सबकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

    आपको बता दे कि यह मामला 6 करोड़ रुपये गबन करने का है। अब जहां अरुण, इन्दु और सरफ़राजउद्दीन फरार चल रहे है तथा कानून के पहुंच से दूर है, तो वहीं सरिता जेल में अपने दिन काट रही है। इसी मामले में दूसरा आरोप इंडियन बैंक के सहयक प्रबंधक तौकीर कासिम और विनोद कुमार के खिलाफ लगा है।

    यह आरोप साढ़े करोड़ गबन करने का है। तथा मुख्यमंत्री नगर विकास योजना से सम्बंधित है। आने वाले समय में और भी लोगो पर सीबीआई चार्जशीट दाखिल सकती है। यह संकेत सीबीआई ने दिया है। सीबीआई ने कहा है कि इस मामले में फ़िलहाल बहुत सी गिरफ्तारियां होनी बाकी है। लेकिन जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ेगी और सच का पता लगता जाएगा, वैसे वैसे लोगो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी।

    आपको बता दे कि सीबीआई ने सृजन घोटाला मामले में पहला आरोप पत्र बुधवार को दाखिल किया था। जिसमें 6 लोगों के नाम शामिल थे। संस्था की पूर्व अध्यक्ष मनोरमा देवी का भी नाम बुधवार को दायर आरोप पत्र में शामिल था। सीबीआई अदालत ने इन पर सुनवाई के लिए 13 नवंबर की तिथि नियत की है।

    उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने सृजन घोटाला मामले में 25 अगस्त को एफआईआर दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू की थी, लेकिन जांच के शुरू होने के बाद एक आरोपी महेश मंडल की इलाज के दौरान 18 अगस्त को मौत हो गयी थी।