Thu. May 9th, 2024
sushil modi

पटना, 3 मई (आईएएनएस)| बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर अवैध संपत्ति को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी मात्र चार साल के राजनीतिक जीवन और 29 वर्ष की आयु में 52 से अधिक सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए, उन्हें यह बताना चाहिए।

मोदी ने कहा, “12 साल से ज्यादा समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री और पिछले पांच सालों से देश का प्रधानमंत्री रहने वाले नरेन्द्र मोदी के पास स्थायी सम्पत्ति के नाम पर गांधीनगर में विधायक के नाते सरकार द्वारा दी गई जमीन का एक टुकड़ा है। उसे भी उन्होंने पार्टी को देने का निर्णय लिया है। परंतु, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी जो उन्हें पानी पी-पी कर गाली देते नहीं थक रहे हैं, अपने मात्र चार साल के राजनीतिक जीवन और 29 वर्ष की आयु में 52 से अधिक सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए।”

उन्होंने कहा, “विपक्ष के नेता के पास कोई पुश्तैनी सम्पत्ति नहीं थी। 12वीं तक की पढ़ाई नहीं कर पाए। क्रिकेट में भी विफल रहे। कोई उद्योग-व्यवसाय नहीं किया। चार साल पहले पहली बार विधायक चुने गए। आखिर ऐसी क्या योग्यता थी और सदाचार की किस कमाई के बलबूते 52 सम्पत्ति के मालिक बन गए।”

भाजपा नेता ने कहा, “तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि पटना के दानापुर, सगुना की जिस तीन एकड़ जमीन पर उनका 750 करोड़ रुपये का मॉल बन रहा था, उस जमीन का मालिक कैसे बने? दिल्ली के पॉश डिफेंस कॉलोनी में चार मंजिला आलीशान मकान, गोपालगंज में दो मंजिला मकान, पटना में दो-दो दो मंजिला मकान, टिस्को के दो मंजिला ब्लिडिंग सहित 47 भूखंडों के मालिक कैसे बने?”

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *