Fri. Mar 29th, 2024
    सीरिया के विपक्षी नेता

    सीरिया में नेशनल साल्वेशन फ्रंट के नेता फहाद अलमसरी ने द मीडिया लाइन पब्लिकेशन से कहा कि “कूटनीतिक मार्गो के जरिये इजराइल एक साथ संबंधों को समान्य करने में दिलचस्प है। फ्री सीरियन आर्मी के पूर्व प्रवक्ता अलमसरी ने कहा कि “वह इजराइल के साथ बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है।”

    इजराइल के साथ बातचीत

    उन्होंने कहा कि “हमारे पास साहस और खुली राजनीतिक विचारधारा है। इसका कारण सीरिया के समाज में परिवर्तन है। यह बदलाव सभी अवधारणाओं और मूल्यों का पुनर्मूल्यांकन का प्रतिंनिधित्व करेगा।” फ्रांस में स्थित विपक्षी नेता ने कहा कि “इजराइल को क्षेत्रीय खिलाड़ी के तौर पर मान्यता देना आवश्यक है और उनके साथ बातचीत को शुरू करना चाहिए।”

    उन्होंने कहा कि “हमें इजराइल को एक महत्वपूर्व क्षेत्रीय देश के तौर पर मान्यता देनी चाहिए, यह तथ्य वास्तिव है चाहे क्षेत्रीय या अरब पक्ष इससे सहमत हो या न हो। इजराइल एक अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त देश है और उन्हें विश्व के सभी राष्ट्रों का समर्थन है।”

    फिलिस्तीनी मामले में उन्होंने कहा कि “हालात अब बदलाव के मोड़ पर है क्योंकि फिलिस्तीनी नेतृत्व भी इजराइल के साथ बातचीत चाहता है।” अलमसरी ने इससे पूर्व इजराइल से सीरिया के अंदर हिज़बुल्लाह की सेना को ध्वस्त करने की मांग की थी साथ ही लेबनानी समूह पर हवाई हमले की सराहना की थी।”

    उन्होंने कहा कि “आईडीएफ और हमारे बीच सामंजस्य होना चाहिए ताकि सीरिया के विपक्षियों इजराइल-अमेरिकी-ब्रिटिशो-फ्रेंच वायुसेना सीरिया की सरजमीं पर मौजूद ईरानी, फिलिस्तीनी और इराकी सेना को कुचल सके। इसके लिए हमें इजराइल-सीरियन सामंजस्य और सुरक्षा सहयोग की कमिटी का गठन करना होगा, जो मौजूद वक्त में काफी लाभदायक साबित होगी।”

    उन्होंने कहा कि “फिलिस्तीन की समस्या एक और बदलाव का मोड़ है। सीरिया की जनता 80 वर्ष अपने जीवनयापन, सुरक्षा, स्थिरता और राजनीतिक जीवन में लगाता है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *