Thu. Apr 25th, 2024
    नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प

    सिंगापुर की आगामी बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस के मुताबिक इस बैठक में दोनों नेता रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित बातचीत करेंगे। व्हाइट हाउस ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि दोनों प्रमुख गहराई से द्विपक्षीय संबंध और रक्षा सहयोग से संबंधित बातचीत करेंगे और साथ ही व्यापार मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे।

    अगके सप्ताह ईस्ट एशिया सम्मरलं और आसियान में माइक पेन्स और नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। माइक पेन्स चार देशों की यात्रा पर गए हैं। इस सम्मेलन के दौर वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रतिनिधित्व करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेता सामान्य दृष्टिकोण वाले मुद्दों पर चरवाहा करेंगे मसलन अमेरिका इंडो पैसिफिक इलाके में मुक्त और स्वतंत्र नौचालन से संबंधित बातचीत करेगा तो वहीं भारत एक्ट ईस्ट पॉलिसी के बारे में चर्चा करेगा।

    उन्होंने बताया कि हम इंडो पैसिफिक इलाके के लोकतंत्र के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि इस इलाके के विकास के लिए हम स्वतंत्र और मुक्त नौचालन और हवाई उड़ान का समर्थन करेंगे और प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा भारत का इस क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करेगा। अधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है वहीं अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि भारत केवल भूभाग से नहीं बल्कि राजनीतिक और सांस्कृतिक लिहाज से भी हिन्द महासागर का महत्वपूर्ण अंग है।

    हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 2+2 बैठक के बाबत अधिकारी ने बताया कि राज्य सचिव माइक पोम्पेओ और रक्षा सचिव जेम्स मैटिस की यह बैठक काफी फायदेमंद रही थी। उन्होंने कहा कि यह देखना बेहद सुखद है कि दोनों राष्ट्रों के सहयोग वाले क्षेत्रों में तरक्की तेजी से हो रही है।

    माइक पेन्स चार राष्ट्रों ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, जापान और पापुआ न्यू गुइनै की यात्रा पर जाएंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *