Fri. Mar 29th, 2024
    टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टिगोर

    अब तक भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा ही इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली एक मात्र कंपनी थी। सितंबर 2017 में ईईएसएल कंपनी ने 10,000 इलेक्ट्रिक सेडान कारों के निर्माण के लिए निविदा जारी किया था। जिसमें टाटा मोटर्स ने सबसे कम दर पर बोली लगाई थी।
    आप को बता दें कि टाटा मोटर्स ने बुधवार को ईईएसएल को आपूर्ति के लिए इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर की पहली खेप रवाना की।

    टाटा मोटर्स की ओर से 100 इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर की यह खेप 250 इलेक्ट्रिक सेडानों के पहले चरण के क्रम को पूरा करने में पहला कदम है। जिसके लिए उसे प्राधिकार पत्र मिल चुका है। 100 अतिरिक्त कारों के लिए ईईएसएल जल्द ही प्राधिकार पत्र जारी कर सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा शेष 150 सेडान की आपूर्ति करेगा, जो पहले चरण में ईईएसएल द्वारा क्रमिक 500 ईवी वाहनों का हिस्सा है।

    टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर का निर्माण गुजरात स्थित संयंत्र साणंद में किया जा रहा है। रतन टाटा और टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को गुजरात में टाटा मोटर्स की साणंद फैक्ट्री से इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर की पहली खेप जारी की। टाटा मोटर्स को पहले चरण में टिगोर के 250 इलेक्ट्रिक वाहन दिसंबर में ही डिलिवर करने हैं।

    इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर की पहली खेप रवाना करने के मौके पर उपस्थित टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, उम्मीद करते हैं लोग इस मॉडल को काफी पसंद करेंगे। टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी बुशचेक के अनुसार टाटा टिगोर ईवी के जरिए हमने अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की यात्रा शुरू कर दी है।

    टाटा मोटर्स का पहला इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर

    गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने 11.2 लाख प्रति यूनिट के लिए बोली लगाई थी,जोकि महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा लगाई गई बोली से 2.35 लाख प्रति यूनिट सस्ता थी। पहले चरण का क्रम पूरा करने के बाद दूसरे चरण में 9500 यूनिट के लिए बोली लगाई जाएगी। टाटा मोटर्स दूसरे चरण में भाग लेने के लिए उत्सुक है, लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है।

    जबकि पिछले पांच सालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने वाली एकमात्र कंपनी रही है। टाटा मोटर्स ने ईईएसएल की बोली अपने नामकर देश में उभरते इस महत्वपूर्ण अवसर के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने का आक्रामक इरादा स्पष्ट कर दिया है।

    मौजूदा रूझान को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि अगले तीन चार सालों में केंद्र सरकार तथा उसकी एजेंसियों में इस्तेमाल की जाने वाली पेट्रोल और डीजल कारों को ईवी में पूरी तरह से बदल दिया जाएगा, इसके लिए बकायदा टेंडर भी जारी हो चुका है।

    टाटा मोटर्स शेयर में जबरदस्त उछाल

    टाटा की इलेक्ट्रिक कार टिगोर की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सुबह शेयर बाजार खुलने के समय टाटा मोटर्स के शेयर 398 रूपए की कीमत पर व्यापार कर रहे थे। 11:35 बजे तक टाटा मोटर्स के शेयर 8 अंक ऊपर चढ़कर करीबन 406 रूपए प्रति शेयर पर पहुँच गए हैं। इस दौरान टाटा मोटर्स के शेयर में लगभग 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

    शेयर बाजार में लगातार टाटा मोटर्स के शेयर की खरीददारी जारी है। दिन के आखिरी समय में शेयर में और ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है।