Fri. Mar 29th, 2024

    इतनी आधुनिकता के बावजूद आज भी हमारे देश में कहीं ना कहीं पुरानी रूढ़िवादी ताकते आज भी ज़िंदा हैl इसी का उदाहरण है सबरीमाला मंदिर जहाँ आज भी 10 से 50 वर्ष की महिलाओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित हैl

    परन्तु हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की जिसके तहत महिलाओं का मंदिर में प्रवेश हो एवं संविधान के तहत इस नियम को हटाया जाएl

    परन्तु मंदिर के बोर्ड ने कोर्ट से अपील करते हुए इस प्रतिबन्ध को लगे रहने का अनुग्रह कियाl प्रतिबन्ध पर राय रखते हुए भगवान अय्यप्पा मंदिर का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि देश की मस्जिदों में भी महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है।

    मंदिर का मानना है कि अगर 10-50 वर्ग कि महिलायें मंदिर में प्रवेश करेंगी तो मंदिर अपवित्र हो जाएगा क्योंकि उनके मुताबिक महिलाएं मासिक धर्म की वजह से मंदिर को अपवित्र कर सकतीं हैl

    परन्तु सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा कि इस देश में सभी को संविधान के तहत हर जगह जाने का आधार है मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अनुच्छेद-25 और 26 का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को सिर्फ ‘जन स्वास्थ्य, जन व्यवस्था और नैतिकता’ के आधार पर ही मंदिर में घुसने से रोका जा सकता है।

    इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अनुछेद 21 और अनुछेद 17 का हवाला देते हुए कहा कि, ”आधुनिक नहीं संवैधानिक सिद्धांतों के आधार पर रीति रिवाजों को जांचा जाएगा. आधुनिक धारणाएं बदलती रहती हैंl 1950 (संविधान लागू होने) के बाद, सब कुछ संवैधानिक सिद्धांतों और विचारों के अनुरूप होना चाहिएl’

    13 अक्तूबर, 2017 को शीर्ष अदालत ने कहा था कि महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक उनके मौलिक अधिकारों का हनन है एवं संविधान के तहत उन्हें यह हक़ मिलना चाहिएl

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *