Fri. Mar 29th, 2024
    सचिन तेंदुलकर

    सचिन रमेश तेंदुलकर, निश्चित रूप बिना किसी बहस के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो में शुमार है और उनके नाम विश्वकप में कई रिकॉर्ड है। किसी खिलाड़ी पर विश्व कप में प्रदर्शन करने का दबाव हमेशा बड़ी इवेंट की प्रतिष्ठा और महत्व के कारण होता है। सचिन, दो दशक से अधिक समय तक एक राष्ट्र की उम्मीदों का बोझ उठाने व्यक्ति ने विश्व कप में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है।

    हालांकि, कोई भी यह तर्क दे सकता है कि सचिन दो सबसे बड़े मौकों विश्वकप 2003 और 2011 के फाइनल में रन बनाने में विफल रहे थे, लेकिन प्रारंभिक मैचों और सेमीफाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते। सचिन का विश्वकप जीतने का एक सपना था और वह अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के 22 साल बाद इसे पूरा कर पाए थे जब भारत ने 2011 विश्वकप खिताब पर कब्जा किया था।

    आइए सचिन के चार बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर डालते है-

    विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

    Sachin Tendulkar 2003 World Cup

    एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक प्रमुख रन स्कोरर होने के अलावा, मास्टर ब्लास्टर आईसीसी विश्वकप में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। छह विश्वकप में, सचिन तेंदुलकर ने लगभग 57 की शानदार औसत के साथ 2278 रन बनाए है। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 88 से अधिक रहा है।

    सचिन 1996, 2003 और 2011 में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। तेंदुलकर ने विश्वकप में बल्लेबाजी का आनंद लिया है, लेकिन 2007 विश्वकप में वह खराब फॉर्म में रहे। उस विश्वकप में उन्हे नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा गया था जो कि उनके बल्लेबाजी करने का आदर्श स्थान नही था, जो उनकी विफलता का एक कारण बना था। 1996 विश्वकप में 523 रन और 2011 विश्वकप में 673 रन बनाकर सचिन इन दोनो संस्करणो में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

    विश्वकप में सर्वाधिक शतक

    Image result for sachin tendulkar ODI

    महान सचिन तेंदलुकर जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होने विश्वकप मे 6 शतक लगाए है- जो की एक बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। सचिन जिन्होने 1992विश्वकप में अपना डेब्यू किया था उन्होने 1996 विश्वकप के पहले मैच में केन्या के खिलाफ शतक जड़ा था।

    उसके बाद उसी विश्वकप में सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा विश्वकप शतक जड़ा था लेकिन वह मैच भारत 6 विकेट से हारा था। 1999 के सत्र में उन्होने केन्या के खिलाफ केवल एक शतक लगाया था। सचिन ने विश्वकप में छह शतक लगाए है जिसमें तीन में जीत, दो मे हार एक मैच इंग्लैंड के खइलाफ रद्द रहा था।

    विश्वकप में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

    Sachin Tendulkar 1999 World Cup

    सचिन तेंदुलकर, जो वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है, उनसे हमेशा बड़े मंच पर प्रशंसको की उम्मीद रहती है। तेंदुलकर जिन्हे क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है उनके नाम वनडे क्रिकेट में 62 मैन ऑफ द मैच रिकॉर्ड है। अगर विश्वकप की बात करे तो तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 9 मैन ऑफ द मैच है।

    एक विश्व सीजन में सर्वाधिक रन

    Sachin Tendulkar 1996 World Cup

    ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। तेंदुलकर ने क्रिकेट विश्व कप 2003 के 8 वें संस्करण में यह उपलब्धि हासिल की। विश्व कप 2003 में, तेंदुलकर ने 60 से अधिक औसत और 89 के स्ट्राइक रेट के साथ 673 रन बनाए थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *