Fri. Mar 29th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अफगानिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। बुमराह ने एक बार फिर अपनी शानदार से साबित किया है कि वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए क्यो महत्वपूर्ण है।दबाव में, बुमराह ने अफगानिस्तान को 49वें ओवर में केवल 5 रन बनाने दिए, जिसमें टीम को आखिरी दो ओवर में 21 रन की आवश्यकता थी।

    उन्होने अपने 49वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को 16 रन का बचाव करने के लिए दिया और तेज गेंदबाज ने किसी को निराश नही किया और उन्होने केवल 4 रन देते हुए विश्वकप 2019 की पहली हैट-ट्रिक लगाई। अब वह चेतन चौहान के बाद विश्वकप में हैट-ट्रिक लगाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है।

    हालांकि, बुमराह ने अपने 49वें ओवर में मोहम्मद नबी और इकरम अली खिल को 6 उंगली कुचल देने वाली यॉर्कर करवाते हुए आधा मैच भारत की झोली में डाल दिया था। लेकिन इससे पहले 29वें ओवर में भी 25 वर्षीय गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की और रहमत शाह और हस्मतुल्लाह शहीदी की एक शानदार साझेदारी पर लगाम लगाते हुए दोनो बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

    सचिन ने कहा की बुमराह का ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट था। उन्होने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, ” मैच पहले उनके पक्ष में था लेकिन उसके बाद हमने अच्छी वापसी की। बुमराह के दो ओवरो ने पूरी तरह से मैच का मिजाज बदल डाला। क्योंकि अफगानिस्तान की टीम को एकदम से अपने दो विकेट खोने पड़े, वह उसके बाद नीचे जाते गए और उसके बाद वहा से भारत ने दबाव बनाना शुरु किया।”

    उन्होने कहा, ”  खेल के उस मंच पर बहुत सारी डॉट गेंद आ गई थी और उसके बाद मुझे लगा भारत धीरे-धीरे मैच में वापसी कर चुका है।”

    बुमराह ने उस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2/39 के आकड़े दर्ज किए वही दूसरी और शमी जिन्होने मैच में हैट-ट्रिक ली थी उन्होने 4 विकेट हॉल लेते हुए 9.5 ओवर में केवल 40 रन दिए थे। हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने भी 2-2 विकेट हासिल किए थए। अफगानिस्तान की टीम को मैच में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *