Fri. Apr 19th, 2024
    हसन अली

    पाकिस्तान (pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (shoaib akhtar) ने भारत के खिलाफ 89 रन से मिली हार पर पूरी पाकिस्तान की टीम को लताड़ लगाई है। यह बल्ले और गेंद के साथ टीम द्वारा बहुत बेकार प्रदर्शन था और विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तीनो विभागो में पछाड़ा था। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से मैच एकतरफा भी हो गया था औऱ भारत ने एक आरामजदायक जीत दर्ज की थी।

    पता होने के बावजूदी की पिच में नमी है, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन भारत के बल्लेबाजो द्वारा शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान के कप्तान का यह फैसला बिलकुल गलत नजर आ रहा था। मोहम्मद आमिर के अलावा पाकिस्तान का कोई भी तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजो के लिए मुश्किल पैदा नही कर सका। रोहित शर्मा एक विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे थे और पाकिस्तान के गेंदबाजो की जमकर धज्जियां उड़ा रहे थे। उन्हे अपने नए ओपनिंग जोड़ीदार केएल राहुल का पूरा साथ मिला।

    इन दोनो ने 140 और 57 रन की पारी खेली थी और  पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की थी। कोहली ने राहुल और रोहित से मिले मंच का सही फायदा उठाया और 65 गेंदो में 77 रन की पारी खेली और टीम को एक विशाल स्कोर तक लेकर गए थे। पाकिस्तान मैच में कभी भी सहज नही लगा और वह 40 ओवर में केवल 206 रन ही बना सके।

    अख्तर इस खराब प्रदर्शन के लिए पूरी टीम पर बरसे और उन्होने सबसे ज्यादा लताड़ हसन अली को लगाई जो पाकिस्तान के लिए सबसे महंगे साबित हुए थे। उन्होने हसन अली के उस कारनामे को याद किया जहां वो पिछले साल वाघा बॉर्डर में लंबी छलांगे लगा रहे थे।

    अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “हसन अली वाघा बॉर्डर पर जाता है और अपनी ऊर्जा दिखाने के लिए कूदता है, लेकिन वह पाकिस्तान के लिए उतनी ही ऊर्जा क्यों प्रदर्शित नहीं कर सकता?” अली की मानसिकता जो सिर्फ एक अच्छा टी 20 गेंदबाज बनने के लिए केंद्रित है। उनकी गेंदबाजी में कोई तेजी या स्विंग नहीं है। मैं यह समझने में नाकाम हूं कि वह क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या उन्होंने फैसला किया है कि वह सिर्फ टी 20 खेलना चाहते हैं? ”

    उन्होने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भी लताड़ लगाई और उन्हे बुद्धिहीन कप्तान बताया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *