Sat. Apr 20th, 2024

    देश के शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.36 अंकों की मामूली तेजी के साथ 40,802.17 पर बंद हुआ और निफ्टी 7.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,048.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 279.13 अंकों की तेजी के साथ 41,072.94 पर खुला और 8.36 अंकों या 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 40,802.17 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41,093.99 के ऊपरी स्तर और 40,707.63 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.67 फीसदी), रिलायंस (2.28 फीसदी), एशियन पेंट (2.01 फीसदी), कोटक बैंक (1.15 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.70) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (6.22 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.04 फीसदी), ओएनजीसी (2.73 फीसदी), सनफार्मा (2.17 फीसदी) व टेकमहिंद्रा (1.77 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 116.65 अंकों की गिरावट के साथ 14,968.21 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 52.35 अंकों की गिरावट के साथ 13,508.22 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 81.00 अंकों की तेजी के साथ 12,137.05 पर खुला और 7.85 अंकों या 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 12,048.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,137.15 के ऊपरी व 12,023.70 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 सेक्टरों में से चार में तेजी रही। दूरसंचार (2.64 फीसदी), ऊर्जा (1.28 फीसदी), धातु (0.31 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (0.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – ऑटो (0.94 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी), हेल्थकेयर (0.62 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.58 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.50 फीसदी)।

    बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1024 शेयरों में तेजी व 1532 में गिरावट रही, जबकि 186 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *