Fri. Apr 19th, 2024

    चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने मोटो रेजर की तरह बीच से फोल्ड होने वाले एक स्मार्टफोन का पेटेंट कराया है। डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले है। फोल्डेबल होने के परिणामस्वरूप स्क्रीन की सुरक्षित रहती है। चीन की नेशनल इंटेलेक्च ुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन वेबसाइट से पता चलता है कि यह डिजाइन अगस्त में दायर किया गया था, जिसे शाओमी के नए फोल्डेबल डिजाइन पेटेंट को प्रदान किया गया है।

    लेट्स गो डिजिटल की हाल की खबरों को माने तो यह मोटो रेजर के विपरीत शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन पेटेंट पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा।

    यह शाओमी का पहला फोल्डेबल डिजाइन नहीं है। हाल ही में कंपनी ने पांच पॉप-अप कैमरा सेटअप वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट करवाया है।

    डिवाइस के स्केच से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें डिस्प्ले नोच नहीं होने के साथ वास्तव में पतले बेजेल्स होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि 20 अगस्त को जमा कराया गए पेटेंट को मंजूरी मिल गई है और यह पिछले हफ्ते पब्लिश हुआ।

    वर्ष 2019 के अंत तक शाओमी फोल्डेबल फोन को रिलीज कर सकता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *