Thu. Mar 28th, 2024
    व्हाट्सप्प

    दोस्तों या सहयोगियों से व्हाट्सएप पर चैट करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। व्हाट्सएप ने अपनी एप के तहत यूजर के अनुभव को और भी बेहतर करने का निर्णय लिया है। इसके लिए चलते व्हाट्सएप अब अपनी एप में स्टिकर का फीचर जोड़ने जा रही है।

    व्हाट्सएप की मूल कंपनी फेसबुक ने अपनी एप पर यह फीचर बहुत पहले से ही दे रखा है, इसी के साथ फेसबुक द्वारा ही अधिकृत इंस्टाग्राम पर भी यह स्टिकर का फीचर काफी पहले से मौजूद है। अब फेसबुक ने इस फीचर को व्हाट्सएप के साथ भी जोड़ा है।

    कैसे पा सकते हैं अपने व्हाट्सएप पर यह फीचर?

    इस फीचर के लिए व्हाट्सएप ने नया अपडेट जारी किया है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर को अपनी व्हाट्सएप एप को अपडेट करना होगा।

    मालूम हो कि यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड के लिए एक साथ ही जारी किया गया है। एंड्रॉयड में यह फीचर व्हाट्सएप के वर्जन 2.18.329 में उपलब्ध है, जबकि आईओएस में यह फीचर व्हाट्सएप के वर्जन 2.18.100 पर मौजूद है।

    व्हाट्सएप ने इसके लिए अपना स्टिकर स्टोर भी उपलब्ध कराया है। जिसके चलते यूजर स्टिकर को डाउनलोड कर सकेंगे।

    हालाँकि विंडोज फोन के यूजरों को व्हाट्सएप के इस फीचर के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। व्हाट्सएप अभी विंडोज ओएस में इस फीचर को टेस्ट कर रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *