Fri. Apr 19th, 2024
    वोडाफोन

    भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने हाल ही में एक नया प्रीपेड प्लान लांच किया है जिसके अंतर्गत केवल वोइस और इन्टरनेट बेनेफिट्स ही नहीं बल्कि आईफोन यूजर्स को कम मूल्य में आईफोन रिपेयर कराने की सुविधा देगा। बतादें की वोडाफोन जिओ से प्लानों के रेट में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहा है और इसी लिए यह अन्य विकल्प चुन रहा है। इसी के अंतर्गत यह आईफोन फॉरएवर प्लान लांच किया है।

    आईफोन फॉरएवर प्लान की पूरी जानकारी :

    वोडाफोन द्वारा हाल ही में लांच किया गया यह प्लान इस मायने में ख़ास और अलग है की यह सामान्य इन्टरनेट और वौइस कालिंग बेनेफिट्स के साथ ही एक नया विकल्प दे रहा है जिसके अंतर्गत यूजर कम मूल्य में अपना आईफोन रिपेयर करा सकते हैं।

    यदि इस प्लान से मिलने वाले लाभों के बारे में बात करें तो इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर एक उपभोक्ता को कुल 1 महीने की वैद्यता के साथ कुल 90 GB इन्टरनेट डाटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को पूरी वैद्यता अवधि के लिए अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल की सुविधा प्रदान की जायेगी और हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस करने की भी सुविधा प्रदान की जायेगी।

    इन सुविधाओं के अलावा वोडाफोन अपनी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप वोडाफोन रेड की भी 1 साल की सदस्यता इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को दे रहा है।

    नए वोडाफोन आइडिया ऑफर में, जो कोई भी अधिकृत रिटेलर से iPhone 5s या उससे बेहतर वर्शन की खरीदारी करेगा, वह iPhone Forever प्रोग्राम के लिए योग्य होगा। इसके अलावा ऐसे यूजर्स जिनके पास 18 महीनों या उससे कम समय से आईफोन है, वे इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। सभी उपयोगकर्ताओं को ऐप्पल ऐप स्टोर से आईफोन फॉरएवर ऐप डाउनलोड करना होगा और पंजीकरण करना होगा।

    वोडाफोन के 1999 रूपए के वार्षिक प्लान की जानकारी :

    इस प्लान के अलावा वोडाफोन ने कुछ समय पहले यह वार्षिक प्लान लांच किया था। यह वार्षिक प्लान 1 साल की वैद्यता अवधि के साथ आता है। इस पूरी अवधि में उपभोक्ताओं को रोज़ 1.5 GB 2G/3G/4G डाटा प्रदान किया जाता है। इसके साथ साथ ग्राहकों को पूरी अवधि के लिए असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल और नियमित 100 मुफ्त एसएमएस करने की सुविधा मिलती है।

    यदि हम कुल डाटा गिने तो 365 का मिलाकर ग्राहकों को कुल 547 GB डाटा पूरी अवधि में प्रयोग करने को मिलता है। यह वाला प्लान वोडाफोन द्वारा मुख्यतः ज्यादा इन्टरनेट की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए लांच किया गया है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *