Thu. Mar 28th, 2024

    नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)| क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच का विवाद इस हद तक पहुंच गया है कि मांजरेकर ने वॉन को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। इस पर वॉन ने मांजरेकर से कहा है कि वह उन्हें ट्विटर से अनब्लॉक करें। यह संदेश उन्होंने एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए दिया।

    वॉन ने ट्विटर पर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान की युजवेंद्र चहल की सीमा रेखा के पास बैठे एक फोटो ट्वीट की। इस ट्वीट में उपयोग की गई फोटो पर चहल की जगह मांजरेकर का चेहरा लगाया गया है। इस फोटो के साथ वॉन ने लिखा हैे, “कम ऑन संजय, मुझे ट्विटर से अनब्लॉक करो।”

    इससे पहले वॉन ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मांजरेकर ने उन्हें ट्वीटर पर ब्लॉक कर दिया है।

    वॉन ने ट्विटर पर लिखा था, “ब्रेकिंग न्यूज, मुझे संजय मांजरेकर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।”

    मांजरेकर ने जडेजा को पूर्ण खिलाड़ी न मानते हुए कहा था कि वह उनके स्थान पर टीम में एक पूर्ण गेंदबाज या पूर्ण बल्लेबाज शामिल करते। इस बात पर जडेजा ने ट्वीट कर मांजरेकर से खिलाड़ियों का साम्मान करने की बात कही थी।

    भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और तब मांजरेकर ने जडेजा को अपनी टीम में चुना। यह देखने के बाद वॉन ने मांजरेकर की टांग खिंचाई शुरू कर दी जिसे मांजरेकर ने तुरंत खत्म कर दिया।

    वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मैंने देखा कि आपने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो पूर्ण नहीं है।”

    इसका जवाब देते हुए मांजरेकर ने लिखा, “मेरे दोस्त वॉन, मैंने भविष्यवाणी की है, न कि यह मेरी टीम है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *