Fri. Mar 29th, 2024
    निकोलस मादुरो

    काराकास, 12 जून (आईएएनएस)| वेनेजुएला के अधिकारियों ने कहा है कि 30 अप्रैल को तख्तापलट के प्रयास के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    वेनेजुएला के महाभियोजक तारेक विलियम साब ने मंगलवार को कहा कि असफल तख्तापलट के प्रयास के लिए 34 लोगों की जांच हो रही है। साब ने यह बात मंगलवार को जनवरी से मई तक की सार्वजनिक मंत्रालय की कार्रवाई समीक्षा को प्रस्तुत करते हुई कही।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मंत्रालय के ‘लोकतांत्रिक स्थिरता व शांति बनाए रखने में प्रमुख भूमिका की सराहना’ की।

    साब ने पहले कहा था कि तख्तापलट विपक्षी नेताओं लियोपोल्डो लोपेज और जुआन गुएदो द्वारा किया गया था जबकि विश्वासघाती सैनिकों द्वारा समर्थित था।

    साब ने कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अगस्त 2018 में असफल हत्या के प्रयास के मामले में 38 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं और उनमें से 31 को जेल में डाल दिया गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *