Sat. Apr 20th, 2024

    चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने मंगलवार को भारत में अपनी वाई सीरीज का वाई11 स्मार्टफोन लॉन्च किया। 5,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपये है। कंपनी के अनुसार, वाई11 को कंपनी की ग्रेटर नॉएडा स्थित निर्माण इकाई में बनाया जा रहा है।

    वीवो वाई11 में 19:3:9 के अनुपात में 6.35 इंच की एचडी प्लस हैलो फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है और इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 89 प्रतिशत है।

    डिवाइस में 13 मेगापिक्सल के मैन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस का ड्यूअल रियर कैमरा दिया गया है।

    कंपनी ने एक बयान में कहा, “आप अपनी सबसे प्रभावी तस्वीरें बड़े आराम से ले सकते हैं। इसमें एआई फेस ब्यूटी से लैस शार्प 8 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है।”

    यह डिवाइस 11एनएम ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर 1.95गीगाहट्र्ज तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इसकी रैम तीन जीबी तथा इंटरनल मैमोरी 32 जीबी दिया गया है।

    यह क्वैल्कम स्नैपड्रैगम 439 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है और वीवो फनटच ओएस 9 पर आधारित एंड्रोएड 9पाई पर काम करता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *