Fri. Apr 19th, 2024
    एमएस धोनी

    3 साल से भारतीय टीम नंबर चार पर बल्लेबाजी करवाने के लिए खिलाड़ी की खोज कर रही है लेकिन इस स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर अब विजय शंकर को प्रयास करवाना चाहते है।

    माजरेंकर ने चौथे वनडे मैच के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बात कि और कहा, ” विजय शंकर मेरे लिए नंबर-4 खिलाड़ी है क्योंकि वह लंबे छक्के लगाने के साथ स्ट्राइक बदलना भी जानते है। उन्हे एक बल्लेबाज के रूप में देखना चाहिए। एक गेंदबाज के रुप में उन्हे केवल 3 से 4 ओवर दिये जात है वह 10 ओवर का पूरा स्पैल नही करते है।”

    जब उनसे पूछा गया क्या अंबाती रायुडू भी दौड़ में है मांजरेकर ने कहा, ” न्यूजीलैंड में अपनी 90 रन की पारी के बाद मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं की उन्होने टीम में अपना स्पॉट पक्का किया है। लेकिन उसके बाद तीन छोटे स्कोर और विजय शंकर का बेहतरीन प्रदर्शन उनके स्लॉट पर प्रश्न उठ सकते है।”

    अगर कोहली नंबर-3 की जगह विश्वकप में नंबर-4 पर आते है, मांजरेकर ने कहा: उन्हे नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज को नीचे भेजने का कोई मतलब नही है, जबकि उसने नंबर-3 पर खेलते हुए टीम को कई मैच जितवाए हो।”

    धोनी को फ्लोटर के रूप में उपयोग करें

    एक प्रश्न उनसे और पूछा गया कि धोनी को कहा बल्लेबाजी करवानी चाहिए, “धोनी को एक फ्लोटर के रूप में उपयोग किया जाए।” “स्थिति के आधार पर उनको बल्लेबाजी के लिए उतारा जाना चाहिए। धोनी की हिटिंग फॉर्म बहुत जरूरी है अगर टीम विश्वकप में आगे तक जाना चाहती है। टीम में उनकी स्थिति को कोई चुनौती नही दे सकता है। वह आसानी से आउट होने वाले खिलाड़ियो में से नही है और उनकी विकेटकीपिंग कौशल में कोई संदेह नही है। उन्होने युजवेंद्र चहल और कुलदीय यादव के उज्जवल होने में अहम भूमिका निभाई है। भारत को विश्व कप में धोनी के शांत स्वभाव की जरूरत होगी।”

    कमजोर मिडल-ऑर्डर

    भारत के कमजोर मिडल-ऑर्डर पर मांजरेकर ने कहा, ” भारत विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ टीमो में से एक है लेकिन इसका मतलब यह नही है कि वह पूर्ण रूप से विश्व कप जीत जाएंगे। भारत का मिडल-ऑर्डर नरम है। यह वह मिडल-ऑर्डर नही है जिसमें युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी थे। यह एक कमजोरी है जो हम विश्व कप के लिए ले जा रहे है।”

    शमी और भुवी

    उनसे पूछा गया जसप्रीत बुमराह के बाद भारत का नंबर-2 गेंदबाज कौन है? ” वर्तमान की फॉर्म देखकर मैं शमी के साथ जाना चाहूंगा। मांजरेकर का मानना है कि भारत का गेंदबाजी अतिक्रमण 2011 विश्वकप विजेता टीम से अच्छा है। “पिछले की बात करे, तो हमारे पास औसत गेंदबाज थे। उस समय बड़ी बात थी धोनी ने गेंदबाजो को सही से उपयोग किया था। पहली बार भारत कोई ऐसा बड़ा टूर्नामेंट खेलने जा रहा है जहां भारत के पास बल्लेबाजी से अच्छी गेंदबाजी है।

    मांजरेकर की विश्वकप की टीम:

    शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विजय शंकर, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और केएल राहुल।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *