Fri. Apr 19th, 2024
    Wahab Riaz

    लंदन, 22 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (wahab riaz) ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को यह कहकर चेतावनी दी है कि उनकी टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर आईसीसी विश्व कप में वापसी के लिए तैयार है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का सामना लॉड्स मैदान पर रविवार को होगा।

    रियाज ने इस मैच से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी टीम ने उन समस्याओं के बारे में चर्चा की है, जिनका सामना उसने अभी तक के सफर में किया है।

    रियाज ने कहा, “अच्छी टीमें वो होती हैं, जो अपनी गलितयों को सरेआम स्वीकार करती हैं और हमने ऐसा किया है। हम इन गलतियों की भरपाई करेंगे और इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”

    रियाज ने कहा कि उनकी टीम ने खुद को फिर से ऊंचा उठाने की तैयारी कर ली है। बकौल रियाज, “हमें खुद को फिर से ऊंचा उठाना है। हम एक दूसरे की ताकत हैं और हम 15 के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। पाकिस्तानी खिलाड़ी दबाव में अच्छा खेलते हैं और हम आगे के मैच जीतते हुए सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय करेंगे।”

    रियाज ने कहा कि नई गेंद के साथ विकेट न चटका पाना पाकिस्तान की असल समस्या रही है और अब उनकी टीम बाकी बचे मैचों में इस समस्या को दूर करने के लिए तैयार है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *