Thu. Apr 25th, 2024
    सुरेश प्रभु इस्तीफा

    देश में पिछले चार दिनों में दो भीषण रेल हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु और बोर्ड के चेयरमैन ऐके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है।

    सुरेश प्रभु के इस्तीफे को हालाँकि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी स्वीकार नहीं किया है और उन्हें इंतज़ार करने को कहा है। सुरेश प्रभु ने आज ट्वीट करके पहले तो दोनों हादसों पर आना दुःख बयान किया, और फिर कहा कि वे इस पुरे हादसे की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें अभी इंतज़ार करने को कहा है।

    जाहिर है पिछले चार दिनों में देश में दो भीषण रेल हादसे हो चुके हैं। पहले मुज्जफरनगर में रेल के पटरी से उतरने से करीबन 24 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद आज उत्तर प्रदेश के ही औरैया जिले में काफ़ियत एक्सप्रेस के टक्कर होने से तक़रीबन 74 लोग घायल हो गए हैं।

    इन घटनाओं के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। जहाँ एक और विपक्षी दलों ने जमकर सर्कार पर हमला बोला है, वहीँ सरकार का तर्क है कि 2014 से पहले इससे ज्यादा दुर्घटनाएं होती थी। विपक्षी नेताओं ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की थी।

    आज दोपहर सुरेशप्रभु ने एक के बाद एक पांच ट्वीट करके इन सब घटनाओं पर अपना बयान दिया। प्रभु ने कहा कि पिछले तीन सालों में उन्होंने देश की रेल की दशा सुधारने के लिए अपना खून और पसीना एक कर दिया है। उन्होने कहा कि हादसे के शिकार हुए सभी लोगों को न्याय मिलेगा।

    चार दिनों के भीतर दो बड़े हादसे होने के बाद देश की रेल व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है। कई लोगों का कहना है कि देश की रेल व्यवस्था भी 50 साल पुरानी है और इसमें बदलाव की जरूरत है। लोगों का कहना है कि देश की रेल अब भगवान भरोसे ही है।

    इन हादसों के बाद सरकार ने भी अपनी और से कुछ कदम उठाये हैं। ख़बरों के मुताबिक रेलवे ने काफी कर्मचारियों को निकल दिया है और कई अधिकारीयों को छुट्टी पर भेज दिया है। इसके अलावा रेलवे ने घोसणा की थी कि वह तक़रीबन 2 लाख नए कर्मचारियों को नियुक्त करेगा जिससे की देश की रेल व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जाए।

    हाल ही में सूत्रों द्वारा मिली ख़बरों के मुताबिक नरेंद्र मोदी रेलमंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मंजूर कर सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।