Fri. Mar 29th, 2024
    redmi k20 in hindi

    बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियाओमी चीन में अपने नए स्मार्टफोन ‘रेडमी के20’ लांच करने वाला है। ‘स्नैपड्रैगन 855’ प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन 28 मई को लांच होगा।

    कंपनी ने सोमवार को इसकी लांच की तारीफ की पुष्टि करते हुए आधिकारिक टीजर लांच किया। ‘रेडमी के20’ को चीन के साथ भारत में भी लांच किया जा सकता है।

    वेईवो पर पोस्ट किए गए टीजर के अनुसार, ‘रेडमी के20’ बीजिंग में 28 मई को दोपहर दो बजे (भारतीय समय के अनुसार सुबह 11.30 बजे) लांच होगा।

    स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ‘सोनी आईएमएक्स586’ प्राइमरी कैमरा सेंसर है। स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे और एक पोप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है।

    लांच से पहले, कंपनी ने ‘रेडमी के20’ की कई विशेषताओं के बारे में बताया है।

    रेडमी के महाप्रबंधक लू वेईबींग ने हाल ही में पुष्टि की थी कि ‘रेडमी के20’ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता डिवाइस होगा।

    इसीबीच अफवाह है कि शियाओमी इसके दो वेरिएंट लांच कर सकता है, जिनमें एक सामान्य ‘रेडमी के20’ तथा दूसरा ‘प्रो’ वेरिएंट का हो सकता है।

    एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार ‘रेडमी के20’ प्रो भारत में ‘पोको एफ2’ के नाम से आएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *