Mon. May 13th, 2024
दक्षिण कोरिया का ध्वज

दक्षिण कोरिया ने एयर डिफेन्स आइडेंटिफिकेशन जोन की के उल्लंघन पर कई विमानों को भेजा है। कथित दो रुसी विमानों ने बीते हफ्ते सीओल के हवाई मार्ग का उल्लंघन किया था। सैन्य सूत्रों के हवाले से योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि “दो रुसी विमानों ने चार बार दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया और करीब एक घंटे तीस मिनट तक वहां बने रहे थे।”

दक्षिण कोरियाई एयरक्राफ्ट एफ-15 केएस को सैन्य अभियान के नियमो के तहत चेतावनी देने के लिए भेजा गया था। रुसी विमानों ने उड़ान भरने के मंसूबो का स्पष्टता से इजहार कर दिया था तो इसके बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी।

सूत्र ने बताया कि “हमारे पक्ष से बातचीत के दौरान रुसी विमानों ने उड़ान भरने के मंसूबे को स्पष्टता से जाहिर किया था।” रूस के समुंद्री जहाज और एंटी सबमरीन वारफेयर एयरक्राफ्ट सिनो-रुसी नौसैन्य ड्रिल में भाग लिया था। यह आयोजन 29 अप्रैल से 1 मई तक चीन के क़िंगदाओ में आयोजित हुआ था।

दो रुसी जहाजों ने बीते वर्ष जुलाई में दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था। इसके खिलाफ सीओल ने विरोध व्यक्त किया था और रुसी सैन्य राजदूत को तालाब किया था।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *