Fri. Mar 29th, 2024

    संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान के लिए उनपर निशाना साधा और उनके बदले पार्टी से माफी की मांग की। मंत्री ने कहा कि ‘उन्हें समझ नहीं है’। जोशी ने कहा कि लोकसभा में सत्ता पक्ष ने राहुल के बयान का मुद्दा उठाया, लेकिन ‘न तो राहुल गांधी न ही उनकी पार्टी और न ही उनके नेता ने इसपर माफी मांगी। इसके उलट उन्होंने बयान का बचाव किया।’

    जोशी ने दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “यह निंदनीय है। वे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को क्या संदेश देना चाहते हैं? ऐसे समय जब प्रधानमंत्री ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में बात कर रहे हैं, उनका ‘रेप इन इंडिया’ वाला बयान काफी अपमानजनक है।”

    उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि राहुल गांधी को समझ नहीं है। इसलिए वह इसपर प्रतिक्रिया नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी को कुछ समझ है, इसकी अध्यक्ष या पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता को माफी मांगनी चाहिए।”

    जोशी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब सत्र की समाप्ति पर अध्यक्ष अपना समापन भाषण देने की कोशिश कर रहे थे, और वह परेशान थे।

    उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही राहुल गांधी का ‘रेप इन इंडिया’ का बयान सभी महिलाओं का अपमान है।”

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शुक्रवार को राहुल के बयान पर हंगामे के बीच शीतकालीन सत्र की समाप्ति पर सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *