Fri. Apr 26th, 2024
    कुमार विश्वास

    राज्यसभा उम्मीदवारी पर अब आम आदमी पार्टी में राजनीति तेज हो गयी है। कभी एक दूसरे के साथ काम करने वाले केजरीवाल और पार्टी के जाने माने चेहरे कुमार विश्वास आज आमने सामने है।

    कुमार हालांकि बार बार अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और धीरज से काम करने को कह रहे है लेकिन समर्थक है कि कुछ मानने को तैयार ही नहीं है। कुमार के समर्थक हर हाल में बस यहीं चाहते है कि पार्टी से राज्यसभा की टिकट बस कुमार को ही मिले।

    कुमार के समर्थकों ने कल पार्टी दफ्तर पर कब्ज़ा कर लिया था काफी समझाने के बाद भी समर्थक पीछे हटने को तैयार नहीं थे मामले को बढ़ता देख कुमार ने खुद एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा कि “मैनें आप सब से सदा कहा है, पहले देश, फिर दल, फिर व्यक्ति, आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज, बैक टू बेसिक, पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें, मेरे हित-अहित के लिए नहीं। स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है” कुमार के इस ट्वीट के बाद समर्थकों का गुस्सा शांत हुआ और वो पीछे हट गए।

    उम्मीदवारी की इस लड़ाई में अब तक शांत बैठे केजरीवाल भी गर्म हो गए है। केजरीवाल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे कुमार के विरोध के रूप में देखा जा रहा है। केजरीवाल ने एक पुराने इंटरव्यू को अपने ट्विटर अकाउंट पर रीट्वीट किया है जिसमे वो बोल रहे है कि “जिन्हे देश की फ़िक्र है वो पार्टी से जुड़े रहे लेकिन जिन्हे पद और सत्ता चाहिए वो पार्टी छोड़ दे, ऐसे लोग गलत पार्टी में आ गए है”।

    कुमार पर नहीं बनी है सहमति

    राज्यसभा की सीट के लिए अभी तक कुमार विश्वास पर सहमति नहीं बनी है, कुमार पिछले लंबे समय से पार्टी के खिलाफ बयान देते आ रहे है। उनके बयानों के कारण हो सकता है कि पार्टी उनको राज्यसभा की टिकट ना दे। फ़िलहाल पार्टी से संजय सिंह और आशुतोष के नाम की चर्चा हो रही है।