Sat. May 18th, 2024

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के सुप्रीमो शरद पवार द्वारा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने को अजीत पवार का निजी फैसला बताए जाने के बाद सुप्रिया सुले ने भी पार्टी और परिवार में दरार का संकेत दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस में लिखा है, “पार्टी और परिवार में विभाजन”। इसके साथ ही सुले ने लिखा है कि उन्होंने इससे पहले कभी भी ‘जीवन में इतना ठगा’ महसूस नहीं किया था।

सुले के स्टेटस में लिखा है, “आप अपनी जिंदगी में किस पर भरोसा करते हैं.. मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी इतना ठगा महसूस नहीं किया.. उनका बचाव किया (अजीत पवार) उन्हें प्यार दिया.. देखिए मुझे बदले में क्या मिला है।”

इससे पहले शरद पवार ने भी कहा था, “हम यह साफ करना चाहते हैं कि हम उनके फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।”

वहीं राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के सर्वसम्मति से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की मंजूरी देने के बाद शनिवार दोपहर तक अंतिम निर्णय आने की उम्मीद के बावजूद अजीत पवार ने शुक्रवार रात भी कहा था कि ‘बातचीत बहुत लंबी खिंच रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *