Thu. Apr 25th, 2024
    'ब्लू अम्ब्रेला' और '7 खून माफ़' के बाद, एक बार फिर रस्किन बॉन्ड करना चाहते हैं विशाल भारद्वाज के साथ काम

    फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने अपनी दो फिल्मों-‘ब्लू अम्ब्रेला (2005)’ और ‘7 खून माफ़ (2011)’ की कहानी लेखक रस्किन बॉन्ड से ली थी। और लेखक का कहना है कि वे एक बार फिर भारद्वाज के साथ काम करना चाहेंगे और उन्हें यकीन है कि वे जल्द कुछ ना कुछ मिलकर बनाएंगे।

    जब उनसे पुछा गया कि वे निर्देशक के साथ फिर कब काम कर रहे हैं, तो बॉन्ड ने IANS को बताया-“विशाल भारद्वाज ने फिल्मों के लिए मेरी दो कहानियों को अपनाया। एक मेरी लघु कथा ‘सुसन्ना सेवन हस्बैंड’ से ‘7 खून माफ़’ और दूसरी मेरे बच्चों की कहानी से उसी नाम से ‘द ब्लू अम्ब्रेला’। वह मसूरी में मेरे पड़ोसी हैं और मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा।”

    उन्होंने आगे कहा-“मेरी मिस्टर ऑलिवर की कहानियों से वे कुछ बनाना चाहते थे। हमने कुछ अलग कहानियों पर भी चर्चा की है जो एकदम अलग प्रकृति की है। मुझे यकीन है कि हम जल्द कुछ बनाएंगे।”

    फ़िलहाल के लिए, उनकी कहानियो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोग पसंद कर रहे हैं। उन्होंने ZEE5 से एक वेब सीरीज ‘परछाई:घोस्ट स्टोरीज बाय रस्किन बॉन्ड’ के लिए हाथ मिलाया है। 12 एपिसोड की सीरीज का बणिजय एशिया और ओपस कम्युनिकेशन निर्माण कर रहे हैं।

    उन्होंने आगे कहा-“7 खून माफ़ के लिए, मैंने स्क्रीनप्ले में सहयोग दिया था, एक लघु कथा को 80 पन्नों की उपन्यास में तब्दील किया था। मैंने फिल्म में एक पुजारी का छोटा सा किरदार भी निभाया था। मुझे आश्चर्य है कि उसके बाद किसी ने मुझे कोई किरदार के लिए प्रस्ताव क्यों नहीं दिया।”

    जब उनसे खुद की ज़िन्दगी पर फिल्म बनाने के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कभी उन्होंने सोचा नहीं है और उन्हें नहीं पता कि वे क्या दिखाना चाहेंगे।

    उनके मुताबिक, “दरअसल, मैं नहीं चाहूंगा कि मेरी ज़िन्दगी पर कोई फिल्म बने क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अपने बारे में केवल अच्छी बाते ही दिखाना चाहूंगा और सारी भयंकर चीज़ो को छुपा दूंगा और वो एक ईमानदार बायोपिक नहीं होगी, है ना?”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *