Tue. Apr 23rd, 2024
    शुभमन गिल

    पंजाब की टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद के खिलाफ दूसरी इनिंग में एक शानदार शतक लगाया और टीम को 338 तक के लक्ष्य तक ले जाना में पूरी कोशिश की  लेकिन जीत नही दिला सके और हैदराबाद के खिलाफ मैच ड्रॉ खेला। वही मुंबई की टीम भी सौराष्ट्र के ऊपर जीत हासिल करने में असफल रही। रणजी ट्रॉफी के 7वें दौरे में आखिरी दिन सात मैच ड्रॉ खेले गए।

    गिल ने रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, हैदराबाद के खिलाफ 154 गेंदो को सामना करते हुए 148 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने पंजाब के सामने 338 रनो का लक्ष्य रखा था। जब गिल आउट थे तब टीम को जीत के लिए 48 रन और चाहिए थे और टीम का स्कोर उस वक्त 290 रनो पर 5 विकेट था। लेकिन हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए कमर कस रखी थी और उन्होने दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 71 रन देकर 4 विकेट चटकाए, खेल के अंत तक पंजाब की टीम 8 विकेट के नुकसान में 324 रन ही बना पायी। होम साइड हैदराबाद ने पहली इनिंग में बढ़त बना रखी थी तो उनको इस मैच में 3 अंको का फायदा बुआ है।

    गौथम की स्पिन गेंदबाजी से कर्नाटक ने जीता मैच-

    कर्नाटक के ऑफ-स्पिनर के.गौथम नें अपने 24 ओवर के खेमे में 30 रन देकर रेलवे के 6 विकेट चटकाए और पूरी टीम केवल 185 रन ही बना सकी। कर्नाटक ने यह मैच आखिरी दिन 176 रनो से जीता।

    कर्नाटक की तरफ से डी निश्चल ने पहली इनिंग में 52 तो वही दूसरी इनिंग में 101 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत उन्होने अपनी टीम को एक विशाल को स्कोर तक पहुंचाया।

    वही ग्रुप-सी मैच में, राजस्थान को हरियाणा के खिलाफ मैच ड्रॉ खेलना पड़ा। जबकि पूरे मैच में राजस्थान की टीम ने नियंत्रण बना रखा था। हरियाणा की टीम जो कि पहली इनिंग में सस्ते में निपट गई थी उन्होने अपनी दूसरी इनिंग में बहतरीन बल्लेबाजी की 8 विकेट के नुकसान में 462 रन बनाए, जिसमें राजस्थान की तरफ से राहुल चाहार ने 151 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

    असम की टीम ने गोवा के ऊपर दर्ज की रोमांचक जीत-

    असम की टीम ने गोवा को आखिरी दिन 210 रन पर ऑलआउट किया और 7 रनो से मैच में जीत दर्ज की। एक समय ऐसा लग रहा था गोवा की टीम इस मैच को जीत जाएगी, जिसमें गोवा के खिलाड़ी अमित वर्मा के 74 रनो की पारी शामिल थी। जब अमित वर्मा आउट हुए थे तब टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन था। उनके विकेट गिरने के बाद गोवा के विकेट गिरते गए और क्रीज पर टिके हुए बल्लेबाज लक्ष्य गर्ग भी 73 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। असम की टीम से अरुप दास ने 67 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

    बिहार की टीम ने भी नागालैंड की टीम के ऊपर 273 रनो की जीत दर्ज की। बिहार के कप्तान जोनाथन ने अपनी टीम के लिए 100 रनो की पारी खेली और दूसरी इनिंग में नागालैंड की टीम कुछ खास नही कर सकी और 173 रनो पर ऑलआउट हो गई।

    बिहारी के आशुतोष अमन पहले ऐसे गेंदबाज बन गए है जिन्होने इस सीजन 50 विकेट लिए है, उन्होने अभी तक खेली अपनी आठ इनिंगो में पांच बार 5 विकेट हाल अपने नाम किया है, उनके नाम इस सीजन में अब 51 विकेट है।

    झारखंज और सर्विस के बीच खेले गए रणजी ट्राफी मुकाबले में झारखंड की टीम ने 81 रन से जीत हासिल की। सर्विस की टीम दूसरी इनिंग में केवल 188 रन पर ही ढेर हो गई। जिसमें झारखंड की तरफ से शाबाज नदीम ने 62 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *