Wed. May 8th, 2024
yogi aditya nath

लखनऊ ,3 जून (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता डॉ़ चन्द्रमोहन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा पर जिस तरह से अपार समर्थन जताया है, उससे हमारे समक्ष विकास कार्यो को आगे बढ़ाने की चुनौती है।

डॉ़ चन्द्रमोहन ने सोमवार को जारी बयान में कहा, “भाजपा सरकार विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है ताकि जनता इनका लाभ उठा सके। सरकार ने लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले 340 किलोमीटर लंबे पूवार्ंचल एक्सप्रेसवे का निर्माण हर हाल में अगले वर्ष अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य दिया है।

उन्होंने बताया कि जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेज हो गया है। एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश की भाजपा सरकार समय से पहले ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे का काम भी पूरा करने के लिए प्रतिबद्घ है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न केवल विकास योजनाओं को तीव्र गति दे रहे हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन योजनाओं का लाभ सभी को मिले। इसीलिए प्रदेश के अधिकारियों को गांव-गांव जाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का जिम्मा भी सौंपा गया है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और वह जनता के पैसे का जरा भी दुरुपयोग नहीं होने देने के लिए प्रतिबद्घ हैं।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *