Fri. Mar 29th, 2024
    अफगानिस्तान

    अफगानिस्तान की जंग में साल 2019 के पहले छह महीनो में करीब 3812 नागरिकों की मौत और घायल हुए थे। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सरकार और नाटो के सैनिको के हमले में हताहत की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। अफगानिस्तान में यूएन सहयोगी मिशन के मुताबिक, आंकड़ा हैरतंगेज और अस्वीकार है।

    अफगानिस्तान में 18 वर्षों से जारी जंग का अंत करने के लिए अफगानी प्रतिनिधियों ने दोहा में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए थे ताकि अफगानी सरजमीं पर हताहत शून्य हो सके। यूएनएएमए की रिपोर्ट के मुताबिक, 1366 नागरिकों की मौत हुई थी और अन्य 2446 लोग 30 जून तक छह माह में जख्मी हुए हैं।

    छह माह में तालिबान और अन्य हथियारबंद समूहों के कारण नागरिक हताहत काफी हुई थी लेकिन अफगान और नाटो सेना नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार है। सरकार समर्थित सेना के हमलो से 717 नागरिकों की मौत और 680 नागरिक जख्मी हुए थे। साल 2018 के मुकाबले इस वर्ष 31 फीसदी की वृद्धि हुई है।

    तालिबान और इराक के इस्लामिक स्टेट और सहयोगी आईएसआईएस लडाको ने 531 अफगान नागरिकों की हत्या की है और 1437 नागरिक जख्मी हुए हैं।

    यूएनएएमए ने कहा कि उन्होंने हथियारबंद समूहों के हमले से 985 नागरिकों की हताहत के दस्तावेज बनाये थे जिन्होंने जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाया, इसमें सरकारी अधिकारी, आदिवासी नेता, आदिवासी प्रमुख, सहायता कर्मी और धार्मिक बुद्धिजीवी शामिल है।

    अफगानिस्तान में अमेरिकी बल के प्रवक्ता कर्नल सोनि लेग्गेत ने इस तरीके और यूएनएएमए के खोज के तरीको को ख़ारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि “अमेरिकी सेना की तरफ से एकत्रित सबूत सपष्ट और सटीक थे। हालाँकि उन्होंने अमेरिकी सेना द्वारा नागरिक हताहत के आंकड़े नहीं दिए हैं लेकिन कहा कि अमेरिकी सेना अफगान की सुरक्षा सेना के साथ करीबी से मिलकर कार्य कर रहे हैं।”
    लेग्गेत्त ने कहा कि “हम सटीकता और दायित्व के उच्च मानको का पालन करते हैं और हमेशा नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए कार्य करते हैं।” अमेरिका ने अधिकारिक तौर पर साल 2014 में अफगानिस्तान में अपने अभियान को अधिकारिक तौर पर खत्म कर दिया था लेकिन अभी भी स्थानीय सेना को लड़ने के लिए सहयोग मुहैया करता है।
    अमेरिका तालिबान के साथ समझौते के तहत बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। तालिबान ने अफगानी सरजमीं पर आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह न देने के बदले अमेरिका के सैनिको के अफगानिस्तान से वापस लौटने की शर्त रखी है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *