Sat. Apr 20th, 2024
    वेंकैया नायडू

    राष्ट्रपति चुनावों के बाद सोमवार शाम को भाजपा नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। मोदी ने नायडू की जमकर तारीफ़ की और कहा कि इस गरिमामयी पद के लिए वह सबसे योग्य व्यक्ति हैं। वेंकैया नायडू की उम्मीदवारी का सभी साथी दलों ने भी समर्थन किया है।

    नायडू के नाम पर मुहर लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं फ़ोन कर अन्य पार्टियों से समर्थन माँगा। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से बात करके नायडू का समर्थन माँगा। तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति ने तो वेंकैया नायडू के समर्थन का एलान भी कर दिया है।

    नीतीश से की बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और उन्हें वेंकैया की उम्मीदवारी के निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने इस निर्णय पर नीतीश कुमार से अपना समर्थन माँगा। उन्होंने कहा कि नीतीश पूर्व में भी सरकार के कई फैसलों का समर्थन कर चुके हैं और उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भी रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। लिहाजा हम उनसे नायडू के समर्थन की भी अपेक्षा करते हैं।

    उपराष्ट्रपति पद के लिए नीतीश पहले ही गोपालकृष्ण गाँधी की उम्मीदवारी का समर्थन कर चुके हैं और अब यह देखना होगा कि क्या वह अपना पुराण निर्णय बदलते हैं। बिहार में वैसे भी सत्ता के लिए उथल-पुथल का माहौल है और महागठबंधन के टूटने की स्थिति में भाजपा का साथ नीतीश सरकार के लिए संजीवनी का काम कर सकता है।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।