Fri. Mar 29th, 2024
    गुजरात राहुल गाँधी

    गुजरात के चुनावी घमासान में रोज नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं। सत्ताधारी दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ही गुजरात का सियासी दंगल जीतने की कोशिश में जी-जान से लगे हुए हैं। इस रस्साकशी में बाजी कभी भाजपा के पाले में जाती दिख रही है तो पलड़ा कभी कांग्रेस की ओर झुकता दिख रहा है। अपने परम्परागत वोटबैंक पाटीदारों के कटने से भाजपा गुजरात में बैकफुट पर है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और भाजपा से नाराज चल रहे पाटीदारों को मनाने में जुटे हुए हैं। उनके आक्रामक तेवरों से गुजरात ही नहीं वरन देशभर की जनता चकित है। खुद कांग्रेस के नेताओं को यकीन नहीं हो रहा है कि राहुल गाँधी इतना कुशल नेतृत्व भी कर सकते हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात में भाजपा की घटती लोकप्रियता और गड़बड़ हो रहे सियासी समीकरणों की वजह से भाजपा आलाकमान सतर्क हो गया है और जनता का रुख अपनी ओर करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है और उम्मीद है कि वह इस दौरान गुजरात को कुछ नई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। पीएम मोदी के गुजरात दौरे परे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने आज सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर व्यंगपूर्ण लहजे में लिखा, “मौसम का हाल, चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते एक महीने में यह चौथा गुजरात दौरा है। राहुल गाँधी भी बीते 25 दिनों में 2 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पिछले कुछ समय से भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी हमलावर रहे हैं। गुजरात में उनके धुआँधार प्रचार अभियान से कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है। राहुल गाँधी भाजपा से नाराज चल रहे पाटीदार, दलित और मुस्लिम वोटरों को मनाने मे जुटे हुए हैं वहीं भाजपा अपने कोर वोटबैंक रहे पाटीदारों को मनाने में जुटी है।

    सम्बंधित : राहुल गाँधी का गुजरात दौरा : भाजपा के गढ़ मध्य गुजरात पहुँचे

    पिछले कुछ वक्त से भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं की गुजरात में सक्रियता बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 12 महीनों में यह 14वां गुजरात दौरा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे पर तंज कसा। हरियाणा कांग्रेस विधायक रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “6.5 करोड़ गुजरात के भाई-बहनों से विनम्र आग्रह है, आज छाता लेकर बाहर निकलें क्योंकि जुमला किंग आ रहे हैं। कहीं भी जुमलों की बारिश हो सकती है।”

    गुजरात बना सियासी अखाड़ा

    गुजरात में पिछले 2 दशक से भाजपा की सरकार है। कांग्रेस लाख कोशिशों के बावजूद भी पिछले चुनावों में गुजरात में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी पर इस बार हालात सुधरे नजर आ रहे हैं। कांग्रेस भाजपा से नाराज चल रहे पाटीदार, दलित और मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर मिलाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी लगतार गुजरात दौरा कर रहे हैं और जातीय आन्दोलन के नेताओं से बात कर रहे हैं। राहुल गाँधी हिन्दू वोटरों को रिझाने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व की राह भी अपना रहे हैं और अपने दौरे के दौरान मंदिरों में मत्था टेकते नजर आ रहे हैं।

    गुजरात में पाटीदार, मुस्लिम और दलित वोटरों का साथ कांग्रेस को आसानी से बहुमत के आंकड़ें तक पहुँचा सकता है। मौजूदा समय में गुजरात की सत्ता तक पहुँचने के लिए जरूरी 4 स्तम्भों में से एक हिंदुत्व ही भाजपा के पक्ष में है। ऐसे में अगर कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ खड़े पाटीदार, दलित और मुस्लिम समाज को अपनी ओर मिला ले तो वह इन सीटों पर मजबूत हो सकती है और भाजपा के अभेद्द्य दुर्ग में सेंध लगाने की उसकी मंशा पूरी हो सकती है।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।