Sat. Apr 20th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “वह नियमो के निष्पक्ष होने पर ही जारी महाभियोग जांच में सहयोग करेंगे।” डेमोक्रेट्स द्वारा शुरू की सुनवाई में सहयोग के बाबत ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा कि “हाँ, यह अच्छा है। हम करेंगे अगर वह हमें हमारे अधिकार देंगे।”

    कार्यकारी आदेश पर दस्तखत करने के बाद राष्ट्रपति पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। व्हाइट हाउस के काउंसल पैट सिपोल्ल़ोन ने एक पत्र में लिखा कि “आपने अपनी जांच को इस तरह से तैयार और अमल किया जो संवैधानिक निष्पक्षता का उल्लंघन करती है।”

    उन्होंने इस पत्र में स्पीकर नेंसी पेलोसी, हाउस इंटेलिजेंस कमिटी के चेयरमैन एडम स्चिफ , ओवरसाइट नाद रिफार्म कमिटी के चेयरमैन एलिजाह कमिंग्स और विदेशी मामले की समिति के अध्यक्ष एलियट एंगेल को लिखा था। ट्रम्प ने इस पत्र के माध्यम से दावा किया कि डेमोक्रेट्स नियमो की अवहेलना कर रहे हैं और डेमोक्रेटिक जांचकर्ता रिपब्लिक पार्टी को वकील हायर करने के अधिकार से वंचित रख रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि “डेमोक्रेट्स ने कोई निष्पक्ष खेल नहीं खेला। इस पक्षपाती स्थिति को जनता देख रही है जिसमे कोई वकील नहीं है।” पेलोसी ने बीते महीने महाभियोग जांच को शुरू करने का ऐलान किया था। डोनाल्ड ट्रम्प ने युक्रेन के राष्ट्रपति पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जोए बिडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने के लिए दबाव बनाया था।

    डेमोक्रेट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प अगले वर्षो के चुनावो में जीत के लिए युक्रेन की मदद ले रहे हैं। ट्रम्प ने ज़ेलेंस्क्य से उनके प्रतिद्वंदी की जांच करने की मांग की थी। 25 जुलाई को इस वार्ता से सम्बंधित एक ट्रांसक्रिप्ट को व्हाइट हाउस ने जारी किया था।

    इसके बाद से राष्ट्रपति ने किसी गलत कार्य करने से इनकार किया है और कहा कि युक्रेन पर कोई दबाव नहीं बनाया गया था। पेलोसी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि “महाभियोग की जांच में व्हाइट हाउस का ख़त ट्रम्प प्रशासन के प्रयासों को छिपाने की एक और गैरकानूनी तरकीब है वे विदेशी ताकतों को राष्ट्रपति चुनावो में दखल देते हुए देखना चाहते हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *