Tue. May 7th, 2024
narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मध्य प्रदेश में अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे। मोदी आज शहडोल में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री शहडोल में सभा को सम्बोधित करने के बाद ग्वालियर के लिए निकल जाएंगे जहाँ एक अन्य रैली को सम्बोधित करने के बाद वो वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि मोदी शनिवार को वापस मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। शनिवार को मोदी इंदौर और छिंदवाड़ा में रैलियों को सम्बोधित करेंगे। मंगलवार को झाबुआ और रेवा जिले में मोदी की रैलियों का आयोजन है। उसके तीन दिनों बाद अगले शनिवार को वो मंदसौर और छतरपुर जिले में अपना भाषण देंगे। मंदसौर वही क्षेत्र हैं जहाँ किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोली चला दी थी।

25 नवम्बर को मोदी विदिशा और जबलपुर में रैलियों को सम्बोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने दावा किया कि मोदी की रैलियों से पार्टी को बहुत फायदा होगा और पार्टी राज्य में 230 में से 200 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी की रैलियों से भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि राज्य सरकार जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है।

राज्य में 28 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।

मोदी के भाषण की कुछ बातें

नरेन्द्र मोदी नें आज मध्य प्रदेश के शहडोल में अपने भाषण में कहा कि ये आने वाले चुनाव इस बारे में नहीं है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा? ये चुनवा मध्य प्रदेश की जनता के विकास के बारे में चुनाव हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी नें कहा कि उन्हें पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए। मोदी नें नेहरु-गांधी परिवार को निशाना बनाते हुए कहा कि एक ही परिवार की चार पीढ़ियों नें देश को क्या दिया है?

उन्होनें कहा कि एक चायवाले नें सिर्फ चार साल में इतना काम किया है कि उसका कोई मुकाबला नहीं है।

By आदर्श कुमार

आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *