Sat. Apr 20th, 2024
    मध्यम पुरुष

    विषय-सूचि

    मध्यम पुरुष की परिभाषा

    मध्यम पुरुष वह पुरुष होता है जिससे वक्ता बात कर रहा होती है। माध्यम पुरुष को श्रोता भी कह सकते अहिं। हम इसे द्वितीय व्यक्ति भी बोलते हैं।

    वक्ता इससे सीधे बात करता है। श्रोता के बारे में बोले के लिए  आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्द प्रयोग किये जाते हैं।

    मध्यम पुरुष के उदाहरण

    • मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।

    इस वाक्य में वक्ता आप शब्द का प्रयोग कर रहा है। इस शब्द का प्रयोग करके वक्ता श्रोता को कुछ दिखाना चाह रहा है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अनतर्गत आयेगा।

    • तुम मुझे पसंद हो।

    जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्य में देख सकते हैं वक्ता तुम शब्द का प्रयोग करके श्रोता से बात कर रहा है। वह श्रोता को पसंद करता हैं एवं यही उसे बताना चाह रहा है। इस वाक्य में तुम प्रयोग में लिया गया है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अंतर्गत आयेगा।

    • तुमको किसी दूसरी जगह जाना चाहिए।

    इस वाक्य में भी वक्ता ने तुम शब्द का प्रयोग किया है। इस शब्द से वक्ता श्रोता को किसी दूसरी जगह जान एके लिए कह रहा है।

    इस वाक्य में तुम शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि श्रोता के लिए प्रयुक्त होता है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अंतर्गत आएगा।

    मध्यम पुरुष के अन्य उदाहरण

    • जो मैंने तुझे कहा था वही करना है।
    • तू बोलता है तो ठीक ही होगा।
    • आप आज ठीक नहीं लग रहे।
    • आजकल आप कहाँ रहते हैं ?
    • तुम क्या कर रहे हो?
    • तुम जब तक आये तब तक वह चला गया।
    • आप बाज़ार से सामान लेकर आओ।

    ऊपर दिए गए सभी वाक्यों में तुझे, तुम, आप, तू आदि शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। ये शब्द का प्रयोग करके वक्ता श्रोता से उसी के बारेमें बात कर रहा है। ये सभ शब्द श्रोता के लिए प्रयुक्त हुए हैं।

    अतः ये उदाहरण मध्यम पुरुष के अंतर्गत आयेंगे।

    मध्यम पुरुष के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    One thought on “मध्यम पुरुष : परिभाषा एवं उदाहरण”
    1. क्या हिन्दी में indirect speech में वाक्य में आये पुरुष वाचक सर्व नाम में परिवर्तन होता है कर्ता और कर्म के अनुसार अन्ग्रेजी की तरह या नहीं?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *