Tue. Apr 23rd, 2024
    शोएब अख्तर

    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस विश्वकप में अपने यू ट्यूब चैनल में धमाल मचा रहे है, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नही होगी की उन्होने पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को लताड़ ना लगाई हो जब उन्हें भारत (India) के खिलाफ रविवार को 89 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर अपनी नई वीडियो के साथ आए जिसमें उन्होने वीडियो का टाइटल ‘बुद्धिहीन कप्तान और क्लूलेस प्रबंधन’ रखा। अख्तर ने सरफराज (Sarfaraz Ahmed) की कप्तानी से लेकर टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई को भी नही छोड़ा।

    पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कप्तान द्वारा लिए गए खराब फैसलों के बारे में कई बार सरफराज को ” बुद्धिहीन ” कहा और मैच में बड़ी संख्या में गलतियां होने की बात कही।

    अख्तर ने अपनी वीडियो में कहा, ” जो गलती भारत ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में की थी वही गलती पाकिस्तान ने कल दोहराई है। मैं समझ नही पा रहा की सरफराज इतने बुद्धिहीन कैसे हो सकते है। हम ये कैसे भूल सकते है कि हम लक्ष्य का पीछा करते समय अच्छे नही है। हम अपनी ताकत, अपनी गेंदबाजी के बारे में जानते है। जब सरफराज ने टॉस जीता था तो पाकिस्तान ने आधा मैच जीत लिया था, लेकिन उन्होने मैच गंवाने की पूरी कोशिश की।”

    उन्होने कहा, ” टॉस बहुत महत्वपूर्ण था और यहां तक की अगर पाकिस्तान पहले बल्लबेाजी करते हुए 260 रन भी बना लेती तो वह अपनी गेंदबाजी से इस स्कोर का बचाव कर सकते थे। ये पाकिस्तान की टीम के कप्तान द्वारा बहुत दुखद और निराशाजनक प्रदर्शन था। मैंने उनके अंदर इमरान खान की छवि देखी थी लेकिन अब उसके लिए वह बहुत पीछे चले गए है।”

    अख्तर ने उसके बाद हसन अली को भी उनके खराब प्रदर्शन के लिए लताड़ा उन्होने अपने 9 ओवर में 9.33 प्रति ओवर की औसत से 84 रन चटकाए।

    ” दोबारा एक बार फिर हसन अली, वह वाघा बॉर्डर पर छलांग लगााते है लेकिन जब सही से छलांग लगाने का समय आता है तब उनसे कुछ नही होता। चीज तब ठीक लगती है जब आप 6-7 विकेट गंवाते हो, आप यहा आते है और 82-84 रन देते है। पता नही आपका दिमाग कहा है?

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *