Thu. Apr 25th, 2024
    मारूति सुजुकी और टोयटा की बिक्री

    2017 का कैंलेंडर वर्ष अब खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में आॅटो निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री दर को बढ़ाने में लगी हुई हैं। अक्टूबर महीने में दिवाली के समय कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने बिक्री दर में काफी इजाफा किया। इस इजाफे को देखते हुए यह कंपनियां नवंबर महीने में भी कुछ इसी तरह की उम्मीद लगाए बैठी थीं।

    आप को जानकारी के लिए बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने नवंबर 2017 के महीने में अपनी बिक्री दर में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जबकि टोयटा ने इसी महीने में बिक्री में कुल 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज कराई है।

    मारुति सुजुकी इंडिया

    नंवबर 2017 का महीना इंडो-जापानी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजकी के लिए लाजवाब रहा। आप को बता दें कि इस महीने में कंपनी ने बिक्री दर में 14.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज कराई है। नवंबर 2016 में मारूति सुजुकी ने कुल 135,550 (1.35 लाख) कारें बेचीं जबकि नवंबर 2017 में यह आंकड़ा 154,600 (1.54 लाख) के आसपास है।

    मारूति सुजुकी

    घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री

    मारूति के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री दर में भी 14.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। नंवबर 2016 में 126,220 (1.26 लाख) घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री हुई जबकि नवंबर 2017 में मारूति की 144,297 (1.44 लाख) कारें बिकीं। इसके ठीक विपरीत मारूति के निर्यात दर में 0.8 फीसदी के साथ मामूली वृद्धि देखने को मिली है। गौरतलब है कि मारूति ने नवंबर 2016 में कुल 9,225 वाहनों का निर्यात किया था, जबकि नवंबर 2017 में यह संख्या 9,300 रही।

    मारुति सुजुकी इंडिया के ये मॉडल्स मचा रहे धूम

    मारुति सुजुकी डिज़ायर की बिक्री बढ़ती ही जा रही है। वहीं सेडान सीएज की बिक्री में भी 26.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। जेन ​डिजायर के अलावा विटारा ब्रेज़्जा भी मारुति सुजुकी की स्टार मॉडल के रूप में शुमार की जा रही है।

    टोयोटा इंडिया

    जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भी नंवबर 2017 में अपनी कुल बिक्री में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज कराई है। आपको बता दें कि नवंबर 2016 में टोयोटा इंडिया ने 12,593 वाहन बेचे, जब कि यह आंकड़ा नवंबर 2017 में बढ़कर 13,420 हो गया। नंवबर 2017 में घरेलू बाजार बिक्री दर में टोयोटा ने 12,734 इकाइयों के साथ 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कराई। पिछले साल इसी महीने में टोयोटा ने कुल 11,309 ईकाईयां बेची थी।

    फॉर्च्यूनर

    इसके ठीक विपरीत टोयोटा के निर्यात में 47 फीसदी के भारी गिरावट देखी गई। कंपनी ने नवंबर 2016 में 1,284 यूनिट्स का निर्यात किया था, जबकि नवंबर 2017 में मात्र 686 यूनिट्स का ही निर्यात हो सका। बावजूद इसके लोगों में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की मांग अपने उच्च स्तर पर बनी हुई है। टोयोटा के डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट, एन राजा ने कहा कि साल 2016 से ही इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की मांग लोगों में महीने दर महीने बढ़ती ही जा रही है।