Thu. May 9th, 2024
नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग

भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इस वर्ष के अंत मे दूसरी अनौपचारिक मुलाकात के लिए दोनो देशो के बीच संपर्क बना हुआ है।”

उन्होंने कहा कि ” दोनों पक्ष कूटनीतिक चैनलो के जरिये संपर्क में हैं  ताकि मुलाकात की तारीख और स्थान को तय किया जा सके। जानकारी पर सहमति के बाद यात्रा की तारीख और स्थान का ऐलान कर दिया जाएगा।”

नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच पहली अनौपचारिक मुलाकात चीन के वुहान शहर में हुई थी और शी जिनपिंग ने पीएम मोदी के भारत यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा को दोनों राष्ट्रों के द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर करार दिया था, जबकि शी जिनपिंग ने इसे एक सफलतापूर्वक मुलाकात कहा था। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सम्बन्धो के सभी पहलुओं पर चर्चा की थी। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच डोकलाम मतभेद के दौरान हुई थी।

वुहान में पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि कि “ऐसी अनौपचारिक मुलाकात दोनों राष्ट्रों के बीच एक परम्परा बन जाए। मैं खुश होऊंगा अगर ऐसी ही एक अनौपचारिक मुलाकात साल 2019 में भारत में भी हो।”

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *