Thu. Mar 28th, 2024

    भारत के अपने तीसरे दौरे पर आए अर्जेटीना के पूर्व स्ट्राइकर हेमन क्रेस्पो शुक्रवार को ऐसे संकेत दिए हैं कि अगर यहां उन्हें अच्छा प्रस्ताव मिलता है तो वह भारत के फुटबाल क्लबों के कोच की भूमिका में दिख सकते हैं।

    टाटा स्टील 25,000 के ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में भारत आए क्रेस्पो ने एक कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से कहा, “आप नहीं जानते। आप जब भी मुझे फोन करेंगे मैं यहां रहूंगा।”

    क्रेस्पो प्रीमियर फुटसाल के दूसरे सीजन में चेन्नई सिंघम के मार्की खिलाड़ी थे। पहले सीजन में वो कोलकाता से खेले थे।

    अर्जेटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रेस्पो चौथे स्थान पर हैं।

    भारतीय फुटबाल की जानकारी भी क्रेस्पो को अच्छे से है। वह कहते हैं, “मैं जानता हूं कि यहां दो लीग चल रही हैं। इंडियन सुपर लीग में मार्को मातेराजी, डेविड ट्रजेगुएट आए थे। इसके अलावा आई-लीग भी है।”

    क्रस्पो ने कहा कि वह 25के का हिस्सा बन और उस शहर में आकर खुश हैं जहां फुटबाल बसती है।

    क्रेस्पो ने कहा, “मैं जानता हूं कि यहां अर्जेटीना के लोगों को काफी प्यार मिलता है। मैं जब भी यहां आया हूं मुझे अच्छा लगा है। मैंने सुना है कि यह फुटबाल का शहर है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *