Thu. Apr 25th, 2024
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास विश्व कप के फाइनल में पहुँचने का आखिरी मौका है। भारत आज ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमि-फाइनल मुक़ाबले में खेलेगा। भारत इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुँचने की कोशिश करेगा।

    स्मृति मंधाना

    आपको बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ रिकॉर्ड खासा अच्छा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 मैचों में से 34 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। अगर भारत यह मैच जीतता है, तो भारत विश्व कप के फाइनल में दूसरी बार प्रवेश कर जाएगा। इससे पहले भारत 2005 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था जिसमे उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

    मिथाली राज

    इससे पहले इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में स्थान पक्का कर चूका है। भारतीय कप्तान मिथाली राज ने मैच से पहले कहा कि उन्हें इस मैच में मैदान से सहायता मिल सकती है। मिथाली ने प्रेस को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि यह हमारा घरेलू मैदान है चूंकि हमने यहां चार मैच खेले हैं।’ हालाँकि कप्तान ने माना कि ऑस्ट्रेलिया को हारने के लिए उसे हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। भारतीय टीम मैच से पहले काफी उत्साहित लग रही है।

    संभावित एकादश :

    भारत : मिताली राज (कप्तान), एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम यादव, नुजहत परवीन, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्मृति मंधाना

    ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग ( कप्तान ), सारा एले, क्रिस्टीन बीम्स, एलेक्स ब्लैकवेल, निकोल बोल्टन, एशले गार्डनर, रशेल हेंस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, बेलिंडा वेकारेवा, एलिसे विलानी, अमांडा जेड वेलिंगटन

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।