Wed. Apr 24th, 2024
    नरेंद्र मोदी

    बंगाल यात्रा के अपने दूसरे दिन मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, एक साल पहले तक सब कह रहे थे कि भारत की अर्थवव्यस्था डूब जाएगी। लेकिन अब दुनिया की तमाम एजेन्सिया कह रही है कि भारत की अर्थवव्यस्था सबसे बड़ी है।

    मोदी ने कहा कि सरकार ने जीएसटी के जरिए कर की बहुलता को ख़तम कर दिया, उनकी सरकार के आने से खाद्य उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है, साथ में कारोबार में सुधार हुआ है। सभी सरकारों से देश की भलाई के लिए साथ आकर काम करने का संदेश देते हुए मोदी ने कहा कि देश को टीम इंडिया की जरूरत है।

    ऐसी टीम इंडिया जहां सीएम और पीएम दोनों साथ मिलकर काम करे। मोदी ने कहा कि अगर हम बाहरी मुद्दे जैसे भारत-बंगलादेश सीमा विवाद को मिल जुलकर सुलझा सकते है, तो घरेलू मुद्दों को क्यों नहीं सुलझा सकते? उन्होंने कहा कि देश हर पार्टी और हर सरकार से बड़ा है।

    रोजगार पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि देश को नोजवानो की मदद से आगे लेकर जायेंगे। हर नौजवान को नौकरी देंगे, जिससे देश का सही शब्दों में विकास होगा। नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत क्रांति के लिए तैयार है, यहां फूड चेनों के लिए बड़ा अवसर है और हमारा कन्ज़्यूमर बेस बेहद व्यापक है। मोदी ने कहा कि हम ग्रीनफील्ड इनवेस्टमेंट में सबसे आगे है।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन किया है, जिसमें वैश्विक निवेशकों समेत प्रमुख फूड कंपनियों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। ये मेला 3 दिन तक चलेगा।