Thu. Apr 25th, 2024
    voting

    नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र में फिर से मतदान की मांग की। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए धांधली व हिंसा का सहारा लिया है।

    भाजपा के दो उम्मीदवारों अर्जुन सिंह व लॉकेट चटर्जी पर हमले तथा धमकाने, हिंसा, बमबारी व ईवीएम में गड़बड़ियों के बीच केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडे’ लोगों को अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने के लिए डरा रहे हैं।

    जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “तृणमूल कांग्रेस मतदान से चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए पूरे पश्चिम बंगाल में हिंसा व धांधली का सहारा ले रही है। जो मतदाता इसका समर्थन नहीं करते, उन्हें तृणमूल के गुंडों द्वारा डराया जा रहा है।”

    उन्होंने कहा, “हम निर्वाचन आयोग से बैरकपुर में फिर से मतदान कराने की मांग करते हैं।”

    उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में दिन में हिंसा भड़क गई। यहां पूर्व रेल मंत्री व मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी का अपने पूर्व ‘चुनाव प्रबंधक’ भाजपा के अर्जुन सिंह से मुकाबला है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *